उगते सूरज को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ महापर्व छठ
Updated: Nov 14, 2018 09:58 IST छठी मइया को ऊषा अर्घ्य या भोरवा घाट या फिर बिहनिया अर्घ्य 14 नवंबर सुबह घाट, तालाब या फिर नदी किनारे पर दिया जाएगा.
नागपुर, भुवनेश्वर और पटना में उगते सूरज को अर्घ्य देने कई श्रद्धालु पहुंचे.फोटो: एएनआई
नागपुर, भुवनेश्वर और पटना में बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाट पर इकठ्ठा हुए. फोटो: एएनआई
भारत के लगभग हर हिस्से में छठ पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. फोटो: एएनआई
महाराष्ट्र में छठमाता से अपनी इच्छापूर्ति के लिए कामना करती एक श्रद्धालु. फोटो: एएनआई
महाराष्ट्र में सूरज को जल चढ़ातीं एक श्रद्धालु. फोटो: एएनआई
महाराष्ट्र के नागपुर में घाटों पर भारी भीड़ देखी गई. फोटो: एएनआई
हर साल दिपावली के छठे दिन यानी कार्तिक शुक्ल की षष्ठी को छठ पर्व मनाया जाता है. फोटो: एएनआई
दिल्ली-एनसीआर में भी छठ पर्व की जबरदस्त धूम रही.
दिल्ली-एनसीआर में भी व्रतियों ने छठी मइया को घाट, तालाब या नदी किनारे अर्घ्य दिया.
दिल्ली-एनसीआर में उगते सूरज के दर्शन करने के लिए लोग अपने घर की छतों पर एकत्र हुए.
उगते सूरज से अपनी इच्छापूर्ति के लिए कामना करती एक श्रद्धालु.
पटना में गंगा घाट पर आरती करतीं श्रद्धालु.
