छठ का पर्व मुख्य रूप से बिहार और झारखंड में धूम-धाम से मनाया जाता है. लेकिन बीते कई सालों से अब ये पूरे देश में मनाया जाता है. यह महापर्व कार्तिक मास (Kartik Maas) के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को शुरू होता है और सप्तमी तिथि पर समाप्त.
इस बार यह त्योहार 7 नवंबर को है. आपको बता दें कि यह एक ऐसा पर्व है जिसमें उगते और अस्त होते है सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इस व्रत की शुरुआत नहाय-खाय (Nahay Khaye) के साथ होती है.
आपको बता दें कि यह व्रत 36 घंटे का होता है. इसमें सख्त नियम का पालन करना पड़ता है. जरा सी गलती उपवास खंडित कर सकता है. ऐसे में आइए जान लेते हैं छठ के पर्व में किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.
छठ पूजा के समय में छठी मैया की पूजा की जाती है और सू्र्य देवता को अर्घ्य अर्पित किया जाता है. छठ पर्व (Chhath Parv) बिहार में मनाया जाने वाला बहुत ही बड़ा पर्व है. इस दौरान गुड़ की खीर और ठेकुआ प्रसाद का भी बहुत महत्व है.
छठ पूजा आज भारत के अलावा कई अन्य देशों में धूमधाम के साथ मनाया जाता है. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी सहित लगभग 60 से 70 देशों में बिहार या यूपी के प्रवासियों द्वारा मनाया जाता है.