बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक का शुभारंभ, 11,000 से अधिक प्रतिनिधि हुए शामिल
भारतीय जनता पार्टी ने 17 और 18 फरवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें 11,000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए. ये सभी अधिकारी राष्ट्री और राज्य स्तर के पदाधिकारी हैं. चुनावी रणनीति के लिहाज से इस बैठक के खास मायने हैं.
-
साथ ही इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी, राष्ट्रीय परिषद के पदाधिकारी, देशभर के जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, लोकसभा प्रभारी, क्लस्टर प्रभारी, लोकसभा संयोजक, लोकसभा विस्तारक, अनुशासन समिति, वित्त समिति, राज्यों के मुख्य प्रवक्ता समेत विभिन्न स्तरों के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है. फोटो: एएनआई