NDTV Khabar

Bigg Boss 14: पहले ही दिन सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान कंटेस्‍टेंट पर पड़े भारी

Updated: 05 अक्टूबर, 2020 04:48 PM

बिग बॉस 14' की धमाकेदार शुरुआत होस्ट सलमान खान ने कर दी है. फैन्स के लंबे इंतजार के बीच सलमान खान ने 'बिग बॉस' के 14वें सीजन का आगाज कर दिया किया. इस बार 'बिग बॉस 14' में कई नियम बदले गए हैं.

Bigg Boss 14: पहले ही दिन सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान कंटेस्‍टेंट पर पड़े भारी

इस बार घर में आने वाले हर कंटेस्‍टेंट को टीबीसी स्‍टेटस, यानी टू बी कन्‍फर्म्‍ड स्‍टेटस मिलेगा. 14 दिनों तक हर कंटेस्‍टेंट पर सीनियर मेंबर्स यानी सिद्धार्थ, गौहर और हिना की नजर रहेगी.

Bigg Boss 14: पहले ही दिन सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान कंटेस्‍टेंट पर पड़े भारी

सिद्धार्थ शुक्ला बेडरूम के मास्टर बनाए गए हैं.

Bigg Boss 14: पहले ही दिन सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान कंटेस्‍टेंट पर पड़े भारी

बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ और हिना मस्ती करते नजर आए.

Bigg Boss 14: पहले ही दिन सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान कंटेस्‍टेंट पर पड़े भारी

जैस्मीन भसीन बैडरूम में सोने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला से बात करती नजर आईं. जैस्मीन ने कहा कि अगर सिद्धार्थ उन्हें बैडरूम में सोने की इजाजत देते हैं तो वो कुछ भी कर सकती हैं. सिद्धार्थ आखिरकार जैस्मीन को एक बैड दे देते हैं.

Bigg Boss 14: पहले ही दिन सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान कंटेस्‍टेंट पर पड़े भारी

शौ के पहले दिन ही गौहर खान ने बिग बॉस की रूल बुक पढ़ी और खुद को किचन का प्रमुख घोषित किया, जबकि सिद्धार्थ शुक्ला बेडरूम के मास्टर हैं, और हिना खान बीबी मॉल की प्रमुख हैं. इन तीनों को ये जिम्मेदारियां देने का मतलब है कि घर में कोई भी चीज इनकी इजाजत के बिना नहीं हो सकती है जबकि ये तीनों जो चाहें वो कर सकते हैं.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com