सलमान खान ने सारा गुरपाल, निशांत सिंह मलकानी और अभिनव शुक्ला को घर बैठे लाइव ऑडियंस बताया. उन्होंने कहा कि, तीनों घर में भागीदार नहीं बन रहे हैं. घर के अंदर से घर को ही देख रहे हैं. जान सानू के बारे में उन्होंने कहा कि वह बस घर में आराम फरमा रहे हैं.