विज्ञापन

भाई दूज के लिए सही नारियल कैसे चुनें

भाई दूज (Bhai Dooj) कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि का मनाई जाती है. इस दिन बहनें अपने भाइयों को टीका करने का रस्म निभाती हैं.

  • भाई दूज (Bhai Dooj) कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि का मनाई जाती है. इस दिन बहनें अपने भाइयों को टीका करने का रस्म निभाती हैं. भाई दूज पर बहनें भाइयों को नारियल का गोला भी देती हैं. जानें इस पर्व के लिए सही नारियल खरीदने के टिप्‍स.
  • जब भी नारियल खरीदें, तो उसे कान के पास रखकर हल्का हिलाएं. अगर अंदर से पानी की आवाज सुनाई देती है, तो समझ जाइए कि नारियल में पानी है और वो पूरा सूखा नहीं है.
  • हर नारियल के ऊपरी हिस्से में तीन गोल निशान होते हैं, जिन्हें नारियल की आंखें कहा जाता है. यह देखने में छोटे गड्ढों जैसे होते हैं. अगर ये आंखें ज्यादा काली, सख्त हैं, तो समझ लीजिए कि नारियल थोड़ा पुराना है.
  • अगर नारियल का बाहरी खोल चिकना और चमकदार है, तो इसमें आमतौर पर पानी ज्यादा होता है.
  • अगर नारियल हल्का है, तो इसमें पानी ज्यादा होने की संभावना होती है.
  • जिन नारियल के बाहरी परत पर दरार पड़ी हो, उसे नहीं खरीदना चाहिए.
  • नारयिल अगर बहुत अधिक हल्‍का हो तो उसे नहीं खरीदना चाहिए.
  • हिंदू धर्म में एकाक्षी नारियल को शुभ माना गया है. इसमें तीन छेद होते हैं. दो आंखें व एक मुख माना जाता है. ऐसा नारियल मिल जाए तो उसे खरीदना चाहिए.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com