विज्ञापन

NDTV युवा: बादशाह बोले, कला में बंदिश नहीं, पंजाबी गानों की बात ही अलग

NDTV युवा में पहुंचे सिंगर बादशाह से अंजिली इस्‍टवाल और प्रशांत शिशौदिया ने बात की.

  • बादशाह ने कहा कि मेरी नई एल्बम 'वन' आ गई है. इसमें करीब दो साल से अधिक का समय लगा. एल्बम 'वन' को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोगों को मेरा एक अलग रूप देखने को मिला.
  • बादशाह ने कहा कि बंदिशें सोसाइटी पर होती हैं, आर्ट पर नहीं. आर्टिस्ट सोसाइटी का मिरर होते हैं. मैं लाइन क्रॉस नहीं करता. मैं इस बात का ध्‍यान रखता हूं. अगर मैं कभी लाइन क्रॉस करूं तो माफी मांगता हूं.
  • बादशाह ने कहा कि मैं रैप काफी सोच समझकर करता हूं. मैं हाजिर जवाबी भी नहीं हूं. मैं काफी इंट्रोवर्ट हूं. मगर जब मंच पर रहता हूं तो काफी एनर्जेटिक हो जाता हूं. मंच पर मेरा फ्रस्ट्रेशन जाग उठता है. इसलिए मेरा फर्ज होता है कि लोगों को इंटरटेन करूं.
  • बादशाह ने कहा, मुझे लगता है कि रैप कंटेंट पर निर्भर करता है. लोगों को रैप कंटेंट के आधार पर ही पसंद आते हैं.
  • बादशाह ने कहा, पंजाबी गानों में कुछ बात ही ऐसी होती है. वहां की मिट्टी में ही सेलिब्रेशन होती है. मैं यह नहीं कहता कि और जगहों में नहीं होती.
  • मगर पंजाब की भाषा सब आसानी से समझ जाते हैं. पंजाबी ऑडियन्श को टारगेट करना भी आसान होता है.
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;