बेटे के ऑफिस के बाहर खड़े थे बाबा सिद्दीकी और.. कैसे हुई हत्या, जानिए पूरी इनसाइड स्टोरी
मुंबई की राजनीति के बड़े चेहरे बांद्रा के पूर्व विधायक और एनसीपी के कद्दावर नेता बाबा सिद्दीकी हत्या ने मायानगरी को हिलाकर रख दिया है. बाबा सिद्दकी को शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे उनके बेटे जिशान के ऑफिस के बाहर तीन शूटरों ने गोलियां मारीं. आखिर कब क्या हुआ जानिए.
-
मुंबई की राजनीति के बड़े चेहरे बांद्रा के पूर्व विधायक और एनसीपी के कद्दावर नेता बाबा सिद्दीकी हत्या ने मायानगरी को हिलाकर रख दिया है. बाबा सिद्दकी को शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे उनके बेटे जिशान के ऑफिस के बाहर तीन शूटरों ने गोलियां मारीं. आखिर कब क्या हुआ जानिए.
-
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ होने का दावा!: मुंबई पुलिस सूत्रों से मिली बड़ी जानकारी के मुताबिक, पूछताछ में आरोपियों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ होने का दावा किया है. सूत्रो के अनुसार, आरोपी पिछले 25-30 दिनों से उस इलाके की रेकी भी कर रहे थे. तीनो आरोपी ऑटो रिक्शा से बांद्रा ईस्ट शूटिंग स्पॉट (जहां पर गोली चलाई गई) पर आए थे. सूत्रों ने बताया कि बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने से पहले तीनों कुछ समय वहीं उनका इंतेज़ार भी कर रहे थे.
-
शूटरों का निशाना सिर्फ सिद्दीकी: बाबा सिद्दीकी के सीने में गोलियां लगी थीं. उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शूटरों का टारगेट सिर्फ और सिर्फ बाबा सिद्दीकी ही थे. उन्होंने किसी दूसरे को निशाना नहीं बनाया.