होमफोटोकरीना-कैटरीना से श्रीदेवी की बेटियों तक, 19 तस्वीरों में देखें सोनम कपूर का रिसेप्शन
करीना-कैटरीना से श्रीदेवी की बेटियों तक, 19 तस्वीरों में देखें सोनम कपूर का रिसेप्शन
सोनम कपूर और आनंद आहूजा विवाह बंधन में बंध गए हैं. बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों की मौजूदगी के बीच सोनम और आनंद की पंजाबी रीति-रिवाज से मंगलवार को शादी हुई. रात को रिसेप्शन मुंबई के लीला होटल में रखा गया. रिसेप्शन पर बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की.
फैशनेबल ड्रेसेज के लिए खास पहचान रखने वालीं सोनम कमाल लग रही थीं, और आनंद आहूजा शेरवानी के साथ स्नीकर्स पहने नजर आए और सोनम पर भरपूर प्यार लुटाते दिखे.
आलिया भट्ट मौके पर पैरेट ग्रीन लेहंगा में दिखीं. अपने लुक को उन्होंने मांग टीके से कम्पलीट किया. वह यहां आने वाली फिल्म 'बह्मास्त्र' में उनके को-स्टार रणबीर कपूर और डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ पहुंचीं.