विज्ञापन

Asian Games 2023: भारतीय रोइंग टीम ने की जीत से शुरुआत, महिला और पुरुष टीम रेपेचेज राउंड में पहुंची

भारतीय रोइंग टीम ने जीत के साथ 19वें एशियन गेम्स में अभियान की शुरुआत की है.

  • भारतीय रोइंग टीम ने जीत के साथ 19वें एशियन गेम्स में अभियान की शुरुआत की है. भारतीय मेंस और विमेंस टीम ने रोइंग के लाइटवेट डबल स्कल इवेंट में मेडल की उम्मीद को बरकरार रखी है. दोनों टीमें रेपेचेज राउंड में पहुंच गई हैं. (ट्विटर-saintkishore)
  • पुरुषों के लाइटवेट डबल स्कल में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह हीट में 6:27.45 के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे. जबकि सतनाम सिंह और परमिंदर सिंह भी 6:27.01 के समय के साथ अपनी हीट में दूसरे स्थान पर रहे. (ट्विटर-Media_SAI)
  • पुरुषों की दोनों ही टीमें अब रेपेचेज राउंड में हिस्सा लेंगी. अगर दोनों टीमें रेपेचेज में शानदार प्रदर्शन करती हैं तो फाइनल ए बर्थ के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे. (ट्विटर-Media_SAI)
  • महिला रोइंग टीम ने भी एशियाड में जीत के साथ अपना खाता खोला है. किरण और अंशिका भारती की भारतीय लाइटवेट महिला डबल स्कल्स जोड़ी ने 7:27.57 का समय लेकर अपनी हीट में स्थान सुरक्षित कर लिया. (ट्विटर-Media_SAI)
  • महिला रोइंग टीम ने भी फाइनल में जगह बनाने के लिए रेपेचेज राउंड में प्रतिस्पर्धा करेंगीं. (ट्विटर-Media_SAI)
  • पुरुष युगल कॉक्सलेस में भारत के बाबू लाल यादव और लेख राम 6:42.59 का समय लेकर तीसरे स्थान पर रहे. भारतीय नौकायन टीम हांग्जो में एशियाई खेलों 2023 के रोस्टर में 14 नौकायन स्पर्धाओं में से 12 में भाग लेने के लिए तैयार है.(ट्विटर-SportsIndia3)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com