होमफोटोभीषण हुआ ‘असानी', आंध्र प्रदेश के तटों के करीब पहुंचा तूफान
भीषण हुआ ‘असानी', आंध्र प्रदेश के तटों के करीब पहुंचा तूफान
आंध्र प्रदेश में 'असानी' तूफान को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है. इस तूफान को देखते हुए आंध्र प्रदेश प्रशासन भी अलर्ट पर है. वहीं प्रदेश के काकीनाडा जिले के कई हिस्सों में बुधवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी है.
तूफान को देखते हुए एनडीआरएफ ने आंध्र प्रदेश में नौ टीमें तैनात की हैं, जबकि सात और टीमों को तैयार रहने को कहा गया है. वहीं प्रशासन और पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट पर हैं. (फोटो-एएनआई)