पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. उन्हे दो हफ्ते पहले सांस लेने में तकलीफ के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था, वह 66 वर्ष के थे. पार्टी के सभी नेताओं ने अरुण जेटली के घर जाकर उन्हे श्रद्धांजलि दी.
अरुण जेटली पेशे से वकील थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में उन्होनें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने वित्त और रक्षा विभागों को संभाला और सरकार के मुख्य संकटमोचक के रूप में काम किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का भाजपा के साथ अटूट बंधन था. इसके साथ ही पीएम मोदी ने ट्वीट में 1975-77 के आपातकाल के वर्षों के दौरान छात्र नेता के रूप में राष्ट्र के लिए उनके योगदान के लिए जेटली की प्रशंसा की.
दिसंबर 1999 में अरुण जेटली को दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था. 2009 में उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया.