बर्तन धोए, शौचालय साफ किया... देखिए सुखबीर बादल में स्वर्ण मंदिर में कैसे पूरी की 'तनखैया' वाली सजा
बर्तन धोए, शौचालय साफ किया... देखिए सुखबीर बादल में स्वर्ण मंदिर में कैसे पूरी की 'तनखैया' वाली सजा
-
अपनी सजा के तहत वह श्री दरबार साहिब में सेवादार की ड्यूटी करेंगे. इसके बाद वह दो दिन श्री केशगढ़ साहिब, फिर दो दिन श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो, दो दिन श्री मुक्तसर साहिब और दो दिन श्री फतेहगढ़ साहिब में गले में तख्ती पहन और हाथ में बरछा लेकर सजा काटेंगे.