विज्ञापन

बर्तन धोए, शौचालय साफ किया... देखिए सुखबीर बादल में स्वर्ण मंदिर में कैसे पूरी की 'तनखैया' वाली सजा

बर्तन धोए, शौचालय साफ किया... देखिए सुखबीर बादल में स्वर्ण मंदिर में कैसे पूरी की 'तनखैया' वाली सजा

  • शिरोमणि अकाली के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल सजा सुनाए जाने के बाद गले में पट्टिका लटकाए व्हीलचेयर पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे.
  • सजा के तहत उन्हें स्वर्ण मंदिर में सेवादार के रूप में काम करना होगा. उन्हें दरवाजे पर ड्यूटी करने के अलावा लंगर की सेवा भी करनी होगी.
  • अकाल तख्त ने सत्ता में रहते हुए उनके द्वारा की गई गलतियों का हवाला देकर उन्हें सजा सुनाई है. वहीं, सुखबीर सिंह बादल के पैर में अभी चोट लगी हुई है. इसी वजह से वह व्हीलचेयर पर बैठे हुए नजर आए.
  • ड्यूटी के दौरान सुखबीर सिंह बादल के गले में तख्ती भी दिखाई दी. यह अकाल तख्त की तरफ से पहनाई गई माफी की तख्ती है. इसके साथ ही उनके हाथ में बरछा भी दिखाई दे रहा है. उनकी सजा शुरू हो चुकी है और फिलहाल, वो सजा निभा रहे हैं.
  • उनसे जब सजा काटने के संबंध में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए परमात्मा का हुक्म है और मैं इसका पालन करूंगा. मैं इसका पालन करने में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतूंगा.
  • सजा मिलने के बाद गले में तख्ती, हाथ में बरछा लिए नजर आए सुखबीर सिंह बादल
  • अपनी सजा के तहत वह श्री दरबार साहिब में सेवादार की ड्यूटी करेंगे. इसके बाद वह दो दिन श्री केशगढ़ साहिब, फिर दो दिन श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो, दो दिन श्री मुक्तसर साहिब और दो दिन श्री फतेहगढ़ साहिब में गले में तख्ती पहन और हाथ में बरछा लेकर सजा काटेंगे.
  • सुखबीर बादल के पैर में चोट लगे होने और सुखदेव सिंह ढींडसा का स्वास्थ्य खराब होने की वजह से उन्हें सजा में छूट दी गई थी. लिहाजा, उन्हें व्हीलचेयर पर बैठकर सेवादार की सजा सुनाई गई है.
  • हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है कि जब किसी सिख नेता को इस तरह से सजा सुनाई गई है, बल्कि इससे पहले भी कई सिख नेताओं को सजा सुनाई जा चुकी है. सुखबीर सिंह बादल और सुखदेव सिंह ढींडसा को भी गुरुद्वारे का शौचालय और बर्तन साफ करने की सजा सुनाई गई थी.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com