NDTV Khabar

अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों से हराया

Updated: 26 अक्टूबर, 2021 08:48 AM

टी20 विश्व कप: खिलाड़ी मुजीब उर रहमान ने स्कॉटलैंड की बल्लेबाजी लाइन-अप को तोड़ने से पहले ही अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड पर काफी डोमिनेटिंग स्थिति बना दी थी.मानो अफगानिस्तान खेल के मैदान में अपनी जीत तय कर के आया था.उनका पावर फूल मोड में ऑन था.

अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों से हराया

शारजाह में चल रहे टी 20 विश्व कप में अफगानिस्तान ने सुपर 12 मैच में स्कॉटलैंड को 130 रनों से हरा दिया. मुजीब उर रहमान ने अपने दूसरे ओवर में काइल कोएत्जर, कैलम मैकलियोड और रिची बेरिंगटन को आउट करते हुए तीन विकेट लिए.

अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों से हराया

राशिद खान ने गेंदबाजी के वक्त मुजीब के लिए दूसरे फिडल बने थे, उन्होंने इस दौरान चार विकेट लिए. उन्होंने अगले ओवर में क्रिस ग्रीव्स को आउट करने से पहले माइकल लीस्क को आउट करके दिन के अवधि लिए अपना खाता खोला, इसके बाद उन्होंने अफगानिस्तान के लिए लास्ट दो विकेट हासिल किए और 4/9 के स्कोर के साथ खेल को अच्छा अंजाम दिया.

अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों से हराया

मोहम्मद नबी द्वारा बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद हजरतुल्लाह जजई ने अफगानिस्तान के लिए एक शानदार शुरुआत की.उन्होंने और अहमद शहजाद ने पहले विकेट के लिए 54 रन भी जोड़ दिए. लेकिन वो अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए, उनके 44 रन ही बने.

अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों से हराया

रहमानुल्ला गुरबाज ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बाद में अपनी पारी को थोड़ा तेज कर दिया. वह नजीबुल्लाह जादरान के साथ एक जरूरी साझेदारी में शामिल थे.रहमानुल्ला गुरबाज ने 46 (37) की अपनी पारी के दौरान चार छक्के और एक चौका भी लगाया.

अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों से हराया

नजीबुल्लाह ज़ादरान ने टी20 कुल (190/7) स्कोर किए.उन्होंने और रहमानुल्ला ने तीसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की. उनकी 59 (34) की पारी में पांच चौके और तीन छक्के भी शामिल रहे.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com