विज्ञापन

आज़ादी के 75 साल: प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार 9वीं बार लाल किले से तिरंगा फहराया

सोमवार को राजधानी दिल्ली में लाल किले पर 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया. इस दौरान लाल किले और उसके आसपास के स्थानों समेत देशभर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नज़र आए.

  • प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार नौवीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा' फहराया. (फोटो: एएनआई)
  • पीएम मोदी ने लाल किले में अंतर-सेवाओं और पुलिस गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया. (फोटो: एएनआई)
  • तिरंगा फहराने के बाद पीएम मोदी देश को संबोधित करते हुए. (फोटो: एएनआई)
  • वहीं पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की. (फोटो: एएनआई)
  • पीएम आवास से निकलते ही पीएम मोदी राजघाट पहुंचे और बापू की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. (फोटो: एएनआई)
  • स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी तिरंगे के रंग में रंगी पगड़ी पहने नज़र आए. (फोटो: एएनआई)
  • कड़ी सुरक्षा के बीच लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने लाल किले के चारों ओर निगरानी के लिए 1,000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा लगाए. (फोटो: एएनआई)
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली स्थित अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. (फोटो: एएनआई)
  • वहीं अरुणाचल प्रदेश के तवांग में ऊंची चोटी पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान नज़र आए. (फोटो: एएनआई)
  • केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और स्मृति ईरानी नई दिल्ली में लाल किले पर 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए. (फोटो: पीटीआई)
  • केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और अर्जुन मुदा भी स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किले पर पहुंचे. (फोटो: पीटीआई)
  • स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान लाल किले पर पहरा देती महिला स्वाट टीम की सदस्य. (फोटो: पीटीआई)
  • सोमवार को नई दिल्ली में लाल किले पर 76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान ट्राई-सर्विसेज बैंड परफॉर्म करते हुए. (फोटो: पीटीआई)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com