विज्ञापन

44th Chess Olympiad: चेन्नई में दुनिया के सबसे बड़े शतरंज इवेंट का आयोजन

तमिलनाडु में 44वें शतरंज ओलंपियाड के उद्घाटन समारोह के दौरान नेहरू इंडोर स्टेडियम रोशनी से जगमगा उठा. इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया.

  • उद्घाटन समारोह में जगमगाती रोशनी ने हर जगह कई रंगों को प्रदर्शित किया और रोशनी के ज़रिए अग्रभूमि पर भव्य, शतरंज की बिसात और भाग लेने वाले देशों के झंडे को उकेरा.
  • FIDE 44वां शतरंज ओलंपियाड 28 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त को समाप्त होगा.
  • इस मौके पर खास नृत्य-गीत "वनक्कम चेन्नई, वनक्कम शतरंज" प्रदर्शित किया गया.
  • साथ ही FIDE एंथम बजाया गया और प्रतिभागियों ने शपथ ली.
  • भारतीय शास्त्रीय नृत्य के सभी आठ रूपों, कथक, ओडिसी, कुचुपुड़ी, कथकली, मोहिनीअट्टम, मणिपुरी, सत्रीया और भरतनाट्यम का प्रदर्शन किया गया.
  • 'जय हो' वाद्य संगीत में से एक था, जबकि 'वंदे मातरम' का गायन किया गया.
  • जापान, चीन, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, इटली, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रिया, अल्बानिया, अल्जीरिया, अंगोला, अर्जेंटीना और बारबाडोस समेत दर्जनों देशों की टीमों का स्टेडियम में ऑर्केस्ट्रा और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया गया.
  • आगामी संस्करण में ओपन सेक्शन में रिकॉर्ड 188 टीमें और महिला वर्ग में 162 टीमें होंगी.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com