धोनी की टीम ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में भी धोया, सीरीज पर कब्जा
Updated: Jun 13, 2016 19:31 IST धोनी की टीम ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में भी धोया, सीरीज पर कब्जा
धवल कुलकर्णी ने चामू चिभाभा का विकेट लेकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। (सभी तस्वीरें एएफपी)
युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह को एक विकेट मिला।
जिम्बाब्वे के लिए वुसी सिबांदा ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए।
विकेट के पीछे अपील करते एमएस धोनी।
अक्षर पटेल ने 22 रन देकर 1 विकेट लिया।
अंबाती रायुडु ने भारत के लिए सबसे अधिक 41 नाबाद रन बनाए।
करुण नायर ने 39 रनों की पारी खेली।
8 विकेट की जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा पक्का कर लिया।