विज्ञापन

26/11 मुंबई आतंकी हमले को 14 साल हुए पूरे, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

14 साल पहले 26 नवंबर 2008 को मुंबई शहर पर आतंकवादी हमला हुआ था. इस दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, ओबेरॉय ट्राइडेंट, ताजमहल पैलेस एंड टॉवर, लियोपोल्ड कैफे, कामा अस्पताल, नरीमन सामुदायिक केंद्र जैसे स्थानों को आतंकवादियों ने अपना निशाना बनाया गया था. इस आतंकी हमले में 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 166 लोग मारे गए थे और कई अन्य लोग घायल हुए थे. वहीं 26/11 हमले के 14 साल हुए पूरे होने पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

  • 14 साल पहले 26 नवंबर 2008 को मुंबई शहर पर आतंकवादी हमला हुआ था. जिसमें 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 166 लोग मारे गए थे.
  • महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पुलिस मेमोरियल पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए.
  • मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
  • महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस मेमोरियल पर पुष्पांजलि अर्पित की.
  • राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने मुंबई में तुकाराम ओंबले स्मारक पर 26/11 हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
  • 26/11 हमले में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com