NDTV Khabar

अश्विन की जादुई फिरकी के आगे वेस्टइंडीज ने टेके घुटने, भारत ने पारी और 92 रन से जीता मैच

Updated: 25 जुलाई, 2016 02:02 AM

अश्विन की जादुई फिरकी के आगे वेस्टइंडीज ने टेके घुटने, भारत ने पारी और 92 रन से जीता मैच

अश्विन की जादुई फिरकी के आगे वेस्टइंडीज ने टेके घुटने, भारत ने पारी और 92 रन से जीता मैच

चौथे दिन वेस्टइंडीज की शुरुआत काफी खराब रही। उमेश यादव के पहले ओवर में डैरेन ब्रावो (10) अजिंक्ये रहाणे को कैच दे बैठे। तीसरे विकेट के लिए राजेंद्र चन्द्रिका और मार्लन सैमुएल्स के बीच 67 रन की साझेदारी हुई। (सभी फोटो एएफपी से)

अश्विन की जादुई फिरकी के आगे वेस्टइंडीज ने टेके घुटने, भारत ने पारी और 92 रन से जीता मैच

वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे अनुभवी बल्लेबाज मार्लन सैमुएल्स ने शानदार खेल दिखाते हुए एक छोर संभाले रखा।

अश्विन की जादुई फिरकी के आगे वेस्टइंडीज ने टेके घुटने, भारत ने पारी और 92 रन से जीता मैच

लेकिन सैमुएल्स जब 50 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब रविचंद्रन अश्विन की एक शानदार गेंद पर बोल्ड हो गए। सैमुएल्स के आउट हो जाने के बाद वेस्टइंडीज की हार लगभग तय हो गई थी। रोस्टन चेस (8) जब अश्विन का शिकार बने तब वेस्टइंडीज का स्कोर छह विकेट पर 120 रन था।

अश्विन की जादुई फिरकी के आगे वेस्टइंडीज ने टेके घुटने, भारत ने पारी और 92 रन से जीता मैच

शतक लगाने और 7 विकेट लेने वाले अश्विन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

अश्विन की जादुई फिरकी के आगे वेस्टइंडीज ने टेके घुटने, भारत ने पारी और 92 रन से जीता मैच

अश्विन एक टेस्ट मैच में दो बार शतक और पांच या अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही मुंबई में 2011 में यह कारनामा दिखाया था। तब उन्होंने 103 रन बनाने के अलावा नौ विकेट भी लिए थे। भारत की तरफ से उनसे पहले वीनू मांकड़ और पाली उमरीगर ने एक एक बार यह उपलब्धि हासिल की थी।

अश्विन की जादुई फिरकी के आगे वेस्टइंडीज ने टेके घुटने, भारत ने पारी और 92 रन से जीता मैच

अश्विन ऐसे छठे क्रिकेटर हैं जिन्होंने दो या इससे अधिक बार ऐसा कारनामा किया है। इयान बाथम ने रिकार्ड पांच बार मैच में शतक और पांच या उससे अधिक विकेट लिए थे।

अश्विन की जादुई फिरकी के आगे वेस्टइंडीज ने टेके घुटने, भारत ने पारी और 92 रन से जीता मैच

निचले क्रम के बल्लेबाज कार्लोस ब्रैथवेट और देवेन्द्र बिशू भारत की जीत के सामने दिवार की तरह खड़े रहे। बिशू को भी रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया। बिशू 45 रन बनाकर आउट हुए।

अश्विन की जादुई फिरकी के आगे वेस्टइंडीज ने टेके घुटने, भारत ने पारी और 92 रन से जीता मैच

बिशू और ब्रैथवेट के बीच 95 रन की साझेदारी हुई। ब्रैथवेट ने शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए 82 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया। ब्रैथवेट 51 रन पर नॉट आउट रहे।

अश्विन की जादुई फिरकी के आगे वेस्टइंडीज ने टेके घुटने, भारत ने पारी और 92 रन से जीता मैच

बिशू को रविचंद्रन अश्विन ने मिड विकेट पर कैच आउट करवाया।

अश्विन की जादुई फिरकी के आगे वेस्टइंडीज ने टेके घुटने, भारत ने पारी और 92 रन से जीता मैच

आखिरी विकेट के रूप में गैब्रिएल चार रन बनाकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए।

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com