न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट 10 विकेट से जीतकर अपनी टेस्ट क्रिकेट की 100वीं जीत दर्ज की.
पहला टेस्ट: न्यूजीलैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया, सीरीज़ में 1-0 से आगे न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट 10 विकेट से जीतकर अपनी टेस्ट क्रिकेट की 100वीं जीत दर्ज की. फ़रवरी 24, 2020 07:17 am IST Published On फ़रवरी 24, 2020 07:17 am IST Last Updated On फ़रवरी 24, 2020 12:05 pm IST Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email काइली जैमिसन ने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत करते हुए भारत के खिलाफ चार विकेट चटकाए और 44 रन भी बनाए. (सभी फोटो: एएफपी) Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email मयंक अग्रवाल ने दोनों पारियों में 95 रन बनाए, वो भारत के लिए टॉप स्कोरर रहे. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email विराट कोहली इस मैच में कोई कमाल नहीं कर सके और मैच में उन्होंने सिर्फ 21 रन बनाए. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email केन विलियमसन ने मैच में अपना 32वां अर्धशतक लगाया. न्यूजीलैंड के कैप्टेन इस मैच में 22वां शतक लगाने से 11 रन ही दूर रह गए. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email टिम साउदी ने न्यूजीलैंड के लिए आसान जीत का रास्ता बनाया. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10वीं बार 5 विकेट हासिल किए. इस मैच में साउदी ने 9 विकेट हासिल किए. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email टॉम ब्लंडेल और टॉम लैथम के शानदार खेल की बदौलत न्यूजीलैंड ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.