कश्मीर घाटी में शनिवार को इस मौसम का सबसे भारी हिमपात हुआ, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, हवाई, रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ तथा बिजली और पानी की आपूर्ति भी बाधित हुई.
दक्षिण कश्मीर के मैदानी इलाकों में भारी से बहुत भारी हिमपात, जबकि मध्य कश्मीर के मैदानी इलाकों में मध्यम हिमपात हुआ. उत्तर कश्मीर के मैदानी इलाकों में हल्के से मध्यम हिमपात हुआ.
दक्षिण कश्मीर जिले के ऊपरी इलाकों में दो फुट से अधिक हिमपात हुआ. हालांकि स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने हिमपात का आनंद लिया, लेकिन इससे रोजमर्रा की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई.
जिला मुख्यालयों पर बर्फ हटाने का अभियान शुरू कर दिया गया है और अधिकांश मुख्य सड़कें तथा अस्पतालों को जाने वाली सड़कें सुबह तक साफ कर दी गईं, जबकि अंदरूनी सड़कें दोपहर तक साफ कर दी गईं.