विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2024

''भीड़ की प्रत्येक चीख मेरी'', अपने आखिरी मुकाबले से पहले श्रीजेश की आंखें हुई नम, जानें भारत के दीवार ने क्या कहा

PR Sreejesh Emotional Post: करियर के अपने आखिरी मुकाबले से पूर्व भारतीय गोलकीपर श्रीजेश ने बेहद इमोशनल पोस्ट किया है.

''भीड़ की प्रत्येक चीख मेरी'', अपने आखिरी मुकाबले से पहले श्रीजेश की आंखें हुई नम, जानें भारत के दीवार ने क्या कहा
Sreejesh

PR Sreejesh Emotional Post: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए आज (8 अगस्त) का दिन बेहद अहम है. भारत के लड़ाके ब्रांज मेडल पर कब्जा जमाने के लिए शाम 5.30 बजे से स्पेन के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे. यह मुकाबला भारतीय टीम के दीवार श्रीजेश के लिए भी काफी अहम है. क्योंकि उन्होंने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही संन्यास ऐलान कर दिया था. पेरिस ओलंपिक उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट है. अपने आखिरी मुकाबले से पूर्व उन्होंने बेहद ही इमोशनल पोस्ट साझा किया है. 

36 वर्षीय गोलकीपर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ''मैं आखिरी बार पोस्ट के बीच तैयार हूं. मेरा दिल आभार और गर्व से भरा हुआ है. जीवन का यह सफर एक युवा लड़के के सपनों के साथ शुरू हुआ और भारत के शान की रक्षा करने वाले आदमी तक, असाधारण रही. आज मैं भारत के लिए आखिरी मुकाबला खेलूंगा. मेरा हर बचाव, भीड़ की प्रत्येक चीख मेरी आत्मा में हमेशा के लिए बस जाएगी. धन्यवाद भारत मुझ पर भरोसा करने के लिए. मेरे साथ खड़े रहने के लिए. यह अंत नहीं है, बल्कि याद की जाने वाली स्मृतियों की शुरुआत है. जय हिंद!''

जर्मनी के खिलाफ जरुर भारतीय टीम को नाकामयाबी मिली थी, लेकिन उसके बावजूद श्रीजेश अपने साथी खिलाड़ियों के प्रयास से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि जर्मन टीम ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह को रोकने के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरी थी और भारतीय कप्तान के खिलाफ उनके होमवर्क का अंतिम परिणाम पर असर पड़ा. भारत सेमीफाइनल में 2-3 से हार गया और अब उसे कांस्य पदक के लिए खेलना होगा. पिछले मुकाबले में भारत को कुल 11 पेनल्टी कार्नर मिले थे, लेकिन वह केवल 2 को ही गोल में तब्दील कर पाए थे.

श्रीजेश ने भारत की करीबी हार के बाद कहा, ''यह बेहद कड़ा मैच था. हमें अच्छे मौके मिले लेकिन हम उन्हें नहीं भुना पाए. बस इतनी सी बात है. आप इसे स्कोरलाइन में देख सकते हैं. यह होमवर्क से जुड़ा मामला है.'' उन्होंने कहा, ''मेरा मानना है कि उन्होंने हरमन के खिलाफ बहुत अच्छा खेल दिखाया क्योंकि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ड्रैग फ्लिकर में से एक हैं. निश्चित तौर पर उन्होंने हमारे खिलाफ अच्छा खेल दिखाया. किसी दिन ऐसा होता है.'' (भाषा इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें- स्पेन के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी, जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं भारत-स्पेन के बीच हॉकी का मुकाबला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com