Grand Welcome For Indian Mens Hockey Team: ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरूष हॉकी टीम के सदस्यों का शनिवार (10 अगस्त) की सुबह पेरिस से भारत लौटने पर भव्य स्वागत किया गया है. कांस्य मुकाबले में भारतीय टीम गुरुवार (8 अगस्त) को स्पेन के खिलाफ 2-1 से जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी. ओलंपिक के इतिहास में भारत का 13वां ओलंपिक पदक था.
भारतीय हॉकी की दीवार गोलकीपर पीआर श्रीजेश पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में 2 पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर के साथ भारत के ध्वजवाहक होंगे. श्रीजेश, अमित रोहिदास, राजकुमार पाल, अभिषेक, सुखजीत सिंह और संजय समापन समारोह के बाद लौटेंगे.
#WATCH | Indian Men's Hockey Team players celebrate as they arrive at Delhi airport after winning a bronze medal at the #ParisOlympics2024 pic.twitter.com/UN5edgVqIJ
— ANI (@ANI) August 10, 2024
कप्तान हरमनप्रीत सिंह और टीम का फूलों की मालाओं और ढोल ताशे के साथ इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर स्वागत किया गया. हरमनप्रीत ने मीडिया से हुई बातचीत के दौरान कहा, ''हमें पूरा सहयोग मिला और हमारी सारी जरूरतें पूरी की गई. हम धन्यवाद देना चाहते हैं.''
OUR HOCKEY CHAMPS ARE BACK!💪🏼💪🏼🏑🏑
— SAI Media (@Media_SAI) August 10, 2024
Fresh from their Olympic medal pursuit at the #Paris2024Olympics, our Indian Men's Hockey Team returned to an amazing welcome at the Indira Gandhi Airport, New Delhi. 🥹🥹
The consecutive medallists have emulated their predecessors from 52… pic.twitter.com/hfQ97j4nqc
उन्होंने आगे कहा, ''हॉकी के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. इस प्यार से हमारी जिम्मेदारी बढ गई है. हम हर बार पदक जीतकर लौटने की कोशिश करेंगे.'' हरमनप्रीत ने पेरिस ओलंपिक में सर्वाधिक 10 गोल दागे थे.
#WATCH | Indian Men's Hockey Team players arrive at Major Dhyanchand National Stadium, New Delhi
— ANI (@ANI) August 10, 2024
Indian Hockey Team won a bronze medal at the #ParisOlympics2024 pic.twitter.com/s95bjdRnJW
बता दें भारतीय पुरूष हॉकी टीम के लिए पेरिस ओलंपिक यादगार बन गया है. दरअसल, ओलंपिक के इतिहास में यह महज दूसरी बार हुआ है जब टीम को लगातार 2 सीजन में पदक हासिल ही हैं. इससे पहले म्यूनिख 1972 में देश ने इस करिश्माई उपलब्धि को हासिल की थी. (भाषा इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- ''मैं महिला हूं'', पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम करते हुए इमान खलीफ ने दुनिया को दिया संदेश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं