विज्ञापन

'मैं सचिन से प्रेरणा लेता हूं', नीरज चोपड़ा ने किया खुलासा, किस क्रिकेटर के साथ भाला फेंकना पसंद करेंगे

Neeraj Chopra: भारतीय ओलंपिक चैंपियन अपने नाम पर अपने नाम पर 5 जुलाई को वैश्विक प्रतियोगिता का आयोजन कराने जा रहे हैं

'मैं सचिन से प्रेरणा लेता हूं', नीरज चोपड़ा ने किया खुलासा, किस क्रिकेटर के साथ भाला फेंकना पसंद करेंगे
बेंगलुरु:

दो बार के ओलिंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने कहा कि वह चुनौतियों का सामना करने के बावजूद असाधारण प्रदर्शन करने की भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की महाशक्ति को पाना चाहेंगे. हाल ही में पेरिस डायमंड लीग और ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक मीट जीतने वाले नीरज, 'नीरज चोपड़ा क्लासिक भाला फेंक प्रतियोगिता' के उद्घाटन संस्करण के साथ इतिहास रच रहे हैं. यह विश्व एथलेटिक्स ‘ए' श्रेणी की प्रतियोगिता है, जो भारत में होने वाली अपनी तरह की पहली प्रतियोगिता है. इसका आयोजन 5 जुलाई को बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में किया जाएगा. स्टार-स्पोर्ट्स से बात करते हुए, जब उनसे पूछा गया कि भाला फेंकने के लिए वह किस क्रिकेटर की महाशक्ति को पाना चाहेंगे, तो मौजूदा विश्व चैंपियन ने तेंदुलकर का नाम लिया.नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 जेवलिन थ्रो इवेंट को 5 जुलाई को शाम 7 बजे से आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (एसएस 1 हिंदी और एसएस 2) और जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं.

चोपड़ा ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'सचिन तेंदुलकर. उन्होंने इतने सालों तक हमारे देश का बहुत अच्छा प्रतिनिधित्व किया और हमारे लिए कई रिकॉर्ड बनाए. जिस तरह से उन्होंने कई महान गेंदबाजों की चुनौतियों का सामना किया और फिर भी असाधारण प्रदर्शन किया - मैं भी वैसा ही करना चाहूंगा. इससे मुझे शांत मानसिकता के साथ आने वाली चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी.' 

भाला फेंक स्टार ने आगे कहा, 'उन्हें लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ब्रेट ली और भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भाला फेंकने में सक्षम होंगे. ब्रेट ली क्रिकेट खेलने से पहले भाला फेंका करते थे. उन्होंने कहा, 'मैंने सुना है कि ब्रेट ली एक भाला फेंकने वाले थे. मुझे लगता है कि वह भाला अच्छी तरह से फेंक सकते थे. खासकर जब वह अपने चरम वर्षों में थे. मैं जसप्रीत बुमराह के साथ भी भाला फेंकना चाहूंगा और उम्मीद करता हूं कि वह मुझे कुछ गेंदबाजी कौशल सिखाएंगे. हालांकि गेंदबाजी और भाला फेंकना दोनों ही अलग-अलग हैं. मैं बुमराह से सीखना चाहूंगा.' चोपड़ा ने कहा कि भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का मशहूर 'हेलीकॉप्टर शॉट' शक्ति और तकनीक के मामले में भाला फेंकने जैसा है.

खेल के दौरान अंधविश्वासी होने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं अपने इवेंट के दिन शांत रहने की कोशिश करता हूं. मैं इसके बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचता. मैं सिर्फ अपना 100 प्रतिशत देने पर ध्यान केंद्रित करता हूं. मैं शांत रहने, अच्छा खाना खाने और अच्छी तरह आराम करने की कोशिश करता हूं.' इस दिग्गज ने मैदान पर और मैदान के बाहर मिली सबसे अच्छी सलाह साझा करते हुए कहा, 'यह सलाह मेरे कोच जान जेलेजनी से मिली जिन्होंने 98.48 मी. की दूरी से भाला फेंकने में विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है. जब भी मैं भाला फेंकता हूं, तो मैं बहुत ऊर्जावान रहता हूं. लेकिन वह मुझसे कहते हैं कि मुझे प्रवाह में दौड़ना चाहिए. यह तंग महसूस नहीं होना चाहिए. मुझे बिना किसी तनाव के 18 साल के बच्चे की तरह दौड़ना चाहिए.'

चोपड़ा बोले, 'मैं धीरे-धीरे प्रवाह की अवधारणा को समझ रहा हूं. मुझे लगता है कि किसी भी खेल में प्रवाह बहुत महत्वपूर्ण है. उदाहरण के लिए, रोजर फेडरर. वह इतनी शालीनता और लय के साथ खेलते थे कि ऐसा कभी नहीं लगा कि वह बहुत ज्यादा प्रयास कर रहे हैं. मैं इसे अपने प्रशिक्षण में लाने की कोशिश कर रहा हूं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com