
UTT National Para TT Championships: यूटीटी नेशनल पैरा टीटी 2024-25 में नूरजहां जामनी ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. अदानी एयरपोर्ट्स की कर्मचारी नूरजहां जामनी के UTT नेशनल पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में गोल्ड और नेशनल पैरा टेबल टेनिस 2024-25 में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन, गौतम अदाणी ने बधाई दी है. चेयरमैन गौतम अदाणी ने नूरजहां जामनी से मुलाकात भी की. इसके साथ-साथ उन्होंने बंजी जंपिंग से सुर्खियां बटोरने वाले अदाणी ग्रुप के एक और कर्मचारी के मेहता से भी मुलाकात की.
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन, गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर नूरजहां को बधाई देते हुए लिखा, "अदाणी एयरपोर्ट्स की नूरजहां जमानी को ढेरों बधाइयां. यूटीटी नेशनल पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक, उसके बाद नेशनल पैरा टेबल टेनिस 2024-25 में महिला सिंगल्स (क्लास 6) में फिर से स्वर्ण, मिक्स डबल्स में रजत और महिला डबल्स में कांस्य पदक जीते. यह अद्भुत सफलता हम सबके लिए गर्व की बात है.”
Most people do it for the thrill. Kay Mehta, our own Adanian, did it to make a statement. From the heights of Rishikesh, strapped in his wheelchair, Kay took a leap that told the world: no odds, no fear, can stop willpower.
— Gautam Adani (@gautam_adani) March 27, 2025
Kay, you don't just inspire us - you redefine what it… pic.twitter.com/n1CTvFKtsQ
सोशल मीडिया पर गौतम अदाणी ने तस्वीर शेयर की है उसमें अदाणी समूह के एक और कर्मचारी, के मेहता भी दिखाई दे रहे हैं, जो व्हीलचेयर पर होने के बावजूद ऋषिकेश में बंजी जंपिंग से ख्याती पा चुके हैं. उनके बारे में गौतम अदाणी ने पोस्ट में लिखा, “मेरे साथ एक और निडर विजेता हैं, हमारी बिजनेस डेवलपमेंट टीम से के मेहता, जो हमारे अपने ‘बंजी चैंपियन' हैं..उड़ान उन्हीं को मिलती है जो आसमान छूने का जज्बा रखते हैं. हम करके दिखाते हैं.”
गौतम अदाणी ने बंजी चैंपियन' के मेहता के साहसिक कामयाबी को लेकर लिखा, “ऋषिकेश की ऊंचाई से, व्हीलचेयर में बंधे हुए, के ने जो छलांग लगाई, वह दुनिया को बता गई कि कोई भी मुश्किल, कोई डर, हमारी इच्छाशक्ति को नहीं रोक सकता. के, आप हमें सिर्फ प्रेरित नहीं करते, बल्कि यह भी दिखाते हो कि सच्चा अदाणियन कौन होता है. हम करके दिखाते हैं.”
Just another incredible week at Adani!
— Gautam Adani (@gautam_adani) April 10, 2025
Big congratulations to Noorjahan Jamani from Adani Airports!
GOLD at the UTT National Para TT Championships, followed by another GOLD (Women's Singles – Class 6), SILVER (Mixed Doubles), and BRONZE (Women's Doubles) at the National Para TT… https://t.co/RXMcq4GbSG pic.twitter.com/Zls3HRsrGl
बता दें कि ‘हम करके दिखाते हैं' अदाणी समूह का एक मीडिया अभियान है, जो मई 2023 में शुरू हुआ था. इसे ओगिल्वी इंडिया ने तैयार किया था. इस अभियान का संदेश है, “हम मुश्किलों की नहीं सुनते, करके दिखाते हैं.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं