विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

बीजेपी देशभर में आज से चुनावी आगाज को रफ्तार देने जा रही है.आज और 26 मार्च को पार्टी ताबड़तोड़ 500 रैलियां और जनसभाएं करेगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर में रैली की. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के सभी शीर्ष नेता देश के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में "विजय संकल्प सभा" को सम्बोधित करेंगे. अमित शाह आज आगरा में और 26 मार्च को मुरादाबाद में "विजय संकल्प सभा" को सम्बोधित करेंगे. वहीं गृह मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह आज लखनऊ में और 26 मार्च को दिल्ली में "विजय संकल्प सभा" को सम्बोधित करेंगे. इसके अलावा कमल हसन आज कोयंबटूर में एक रैली को संबोधित करेंगे. 
 

भाजपा ने दार्जीलिंग लोकसभा सीट से राजू सिंह बिष्ट को उम्मीदवार बनाया. इस सीट से वर्तमान में केंद्रीय मंत्री एस एस अहलुवालिया लोकसभा सदस्य हैं.

कानपुर में एक जनसभा में बोलीं केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी, 'जिस हाथ ने वर्षों तक भारत की तिजोरी को साफ किया उस हाथ को भारत की तिजोरी के आस-पास भी भटकने ना दें. जब हाथी साइकिल पर सवार होता है तो पंचर होना निश्चित है.'

दार्जिलिंग से बीजेपी सांसद एसएस अहलूवालिया का टिकट कटने की संभावना, अहलूवालिया ने पार्टी से कहा अगर पार्टी चाहे तो वे किसी दूसरी सीट से लड़ सकते हैं या संगठन का काम कर सकते हैं. दार्जिलिंग से सतपाल महाराज या उनके परिवार के किसी सदस्य को उतारे जाने की चर्चा.
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में कहा, 'राफेल लड़ाकू विमान है जो भारत की धरती पर खड़े रहकर अपने पड़ोसी देशों में भी वार कर सकता है. यदि ये फाइटर प्‍लेन रहा होता तो मैं समझता हूं कि हमारे सेना के जवानों को पाकिस्‍तान जाने की जरूरत नहीं पड़ती.'

लोकसभा चुनाव 2019 : समाजवादी पार्टी ने स्‍टार प्रचारों की दूसरी लिस्‍ट जारी की. मुलायम सिंह यादव का नाम भी शामिल. पहली लिस्‍ट से गायब था उनका नाम.

लोकसभा चुनाव 2019 : बीजेपी की एक और लिस्‍ट जारी, छत्तीसगढ़ से रमन सिंह के बेटे और रमेश बैस का टिकट कटा, नए चेहरे उतारे गए.

देश के गरीबों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री चुनना चाहिए. देश की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री चुनना चाहिए. देश से आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री चुनना चाहिए. पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री चुनना चाहिए : अमित शाह ने आगरा में विजय संकल्‍प सभा में कहा.

राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) नेता राम चंद्र पूर्वे ने कहा, भागलपुर से शैलेश कुमार और बांका से जयप्रकाश नारायण यादव होंगे पार्टी के उम्‍मीदवार.

सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का किया खंडन, कहा- प्रियंका गांधी के साथ तस्वीर पुरानी  
सहारनपुर में योगी आदित्यनाथ: मैं नामदारों के कुलदीपक की एक बात को सुन रहा था, वो कह रहे थे कि गन्ने के पेड़ नहीं लगाए. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो डेढ़ फीट के आलू उगवा देगी. जैसे आम का फल आता है, उन्हें लगता है कि आलू का भी आता होगा.   

सहारनपुर रैली: माता शाकुंभरी के दर्शन करके बोले योगी आदित्यनाथ- हमने जो कहा वो करके दिखाया

आम आदमी पार्टी ने लोक सभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी

भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार समेत अपने चार में से दो सांसदों के टिकट काट दिए
3 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी करेंगे दो रैलियां, पहली रैली कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में दूसरी रैली सिलीगुड़ी में होगी
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने फेसबुक पर लॉन्च किया मैं भी चौकीदार कैंपेन 
दिल्ली: कल 11 बजे होगी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक 

समाजवादी पार्टी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सूची में मुलायम सिंह यादव का नाम शामिल नहीं 


सपा प्रमुख अखिलेश यादव आजमगढ़ तो आजम खान रामपुर से लड़ेंगे चुनाव 

केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी आज 'विजय संकल्प सभा' के जरिये अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेगी. केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि भाजपा पूरे देश में 24 और 26 मार्च को 'विजय संकल्प सभा' के माध्यम से लोकसभा चुनाव अभियान का शंखनाद करेगी.

उत्तर प्रदेश: संभल में  बीजेपी के होली मिलन समारोह के दौरान टूटा मंच, कई नेता हुए घायल 


ओडिशा के सीएम और बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक ने कहा कि मुझे खुशी है कि विधायक दुर्योधन माझी की पार्टी में वापसी हुई है. मैं उनका स्वागत करता हूं. उनके लौटने से बीजू जनता दल (बीजद) को मजबूती मिलेगी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com