विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2019

राहुल गांधी बोले- अगर हम नीरव मोदी को पकड़े तो उसके सारे पैसे गरीबों में बांट देंगे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को कहा कि भगोड़ा नीरव मोदी कांग्रेस (Congress) की पकड़ में आता है तो उसका सारा पैसा लोगों में बांट दिया जाएगा.

राहुल गांधी बोले- अगर हम नीरव मोदी को पकड़े तो उसके सारे पैसे गरीबों में बांट देंगे
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी. (File Photo)
तेलंगाना:

तेलंगाना में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के वास्ते कांग्रेस के चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को कहा कि भगोड़ा नीरव मोदी कांग्रेस (Congress) की पकड़ में आता है तो उसका सारा पैसा लोगों में बांट दिया जाएगा. तेलंगाना के शमशाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'नरेंद्र मोदी ने नीरव मोदी (Nirav Modi) के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए, लेकिन हम गरीबों के अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे, अगर हम नीरव मोदी को पकड़ लेते हैं तो उसका पैसा ओप लोगों को दे दिया जाएगा.'

इसके साथ ही तेलंगाना में उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो न्यूनतम आय गारंटी योजना लागू करेगी. कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो भारत बना रहे हैं, एक भारत जहां केवल धनी लोगों को फायदा होता है तथा दूसरा भारत जहां हाथ जोड़कर ऋण माफी की मांग करने वाले किसानों को नीचा दिखाया जाता है.    गांधी ने कहा कि कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी. 

राहुल गांधी ने बीजेपी को घेरते हुए पीएम मोदी से पूछा सवाल, देश को बताएं मसूद अजहर को जेल से किसने रिहा किया

उन्होंने कहा, ‘हमने फैसला किया है कि कांग्रेस पार्टी भारत में हर गरीब को निश्चित न्यूनतम आय देगी. 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार न्यूनतम आय तय करेगी. यह किसी आय स्तर (गरीबी रेखा से) से नीचे नहीं होगी.' कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम एक भी व्यक्ति को नहीं छोड़ेंगे. हम ऐसे लोगों को खोजेंगे जिनकी आय न्यूनतम आय से कम है. हम उनके खातों में पैसे जमा करेंगे.'

राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस नेता का विवादित बयान, कहा- आतंकी जैसे दिखते हैं पीएम मोदी

साथ ही राहुल ने कहा, ‘जिन लोगों की आय न्यूनतम आय (निर्धारित) से कम है, उन्हें इस योजना के तहत पैसे मिलेंगे. ऐसे लोग, भले ही कोई हों, किसी भी राज्य में रहते हों, किसी भी धर्म के हों, या कोई भी भाषा बोलते हों.' गांधी ने आरोप लगाया कि कुछ व्यापारी बैंकों से ऋण लेकर देश से भाग गये लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. उन्होंने कहा, ‘मोदी 15 लोगों के लिए काम करते हैं.'

'ठेंगा दिखाकर लंदन में ऐश कर रहा भगोड़ा, देश को लुटवाकर मोदी जी नौजवानों से बिकवा रहे हैं पकौड़ा'

डोकलाम के मुद्दे का जिक्र करते हुए गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने गुजरात में उस वक्त चीनी राष्ट्रपति की मेजबानी की जब उस देश की सेना डोकलाम में घुस आई थी. महिला आरक्षण विधेयक पर गांधी ने कहा कि कांग्रेस लोकसभा और राज्यसभा तथा राज्य विधानसभाओं में इसे पारित कराने के लिए प्रयास करेगी.

(इनपुट- भाषा)

भगोड़े नीरव मोदी ने पहन रखा था शुतुरमुर्ग के चमड़े का कोट, चौंकाने वाली है कीमत

VIDEO- लंदन में नजर आया भगोड़ा नीरव मोदी

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com