Weight Loss: अक्सर बेली फैट को घटाना मुश्किल होता है. आपको अपने पेट की चर्बी कम करने के लिए उन एक्सरसाइज (Exercise) पर जोर देने की जरूरत होती है जो सीधा फैट को पिघलाने का काम करें. इस लेख में ऐसी ही कुछ एक्सरसाइज का जिक्र है जो तेजी से पेट की चर्बी (Belly Fat) घटाने और पेट को सपाट बनाने में मदद करती हैं. इन्हें करने पर आपकी कमर भी पतली दिखने लगेगी और आपकी हिप्स (Hips) को शेप भी मिलेगी. आइए जानें ये एक्सरसाइज कौन-कौनसी हैं.
बेली फैट कम करने की एक्सरसाइज | Exercise To Reduce Belly Fat
लेग इन एंड आउटइस एक्सरसाइज का सीधा असर आपके पेट पर होगा. इसे करने के 2-3 दिन तक आपको पेट में दर्द भी महसूस हो सकता है, लेकिन आदत पड़ जाने के बाद आपको आसानी होगी. इस एक्सरसाइज को करने के लिए जमीन पर बैठें और हाथों को हिप्स के पास रखें और पीछे की तरफ झुकें. अब पैरों को घुटनों से मोड़ते हुए आगे पीछे करें. ध्यान रहे आपके पैर हवा में रहने चाहिए. 20 रेप्स के 2 सेट करें.
सीजर किक्सइस एक्सरसाइज को भी जमीन पर लेटकर किया जाता है. इसमें आपको अपने दोनों पैरों को पहले सीधा रखना होता है इसके बाद कैंची की तरह पैर चलाने होते हैं. पहले आपका एक पैर ऊपर जाता है और दूसरा नीचे, फिर दूसरा ऊपर जाता है और पहला नीचे. इस एक्सरसाइज के आप 12 रेप्स 3 सेट में कर सकते हैं. बीच में 20 सैकंड का रेस्ट जरूर लें.
क्रंचेसक्रंचेस (Crunches) करने के लिए अपनी पीठ के बल लेटें और हाथों को सिर के पीछे रखकर जोड़ लें. अब हाथों से ही सिर को उठाते हुए ऊपर ले जाएं और फिर नीचे लाएं. इसमें आपकी कमर भी साथ-साथ मुड़ेगी. इस एक्सरसाइज का असर सीधा बेली फैट पर होता है. गहरी सांस लेते हुए इसके 2 सेट्स करें. हर सेट में 12 रेप्स होने चाहिए.
सिट-अप्सइस एक्सरसाइज को भी क्रंचेस की तरह किया जाता है. इसमें फर्क बस इतना है कि आप कमर को मोड़ते भर नहीं हैं बल्कि एकदम सीधा होकर बैठते हैं. सिट-अप्स (Sit Ups) करने के लिए पहले सिर के पीछे हाथ रखकर पूरा उठकर बैठा जाता है और फिर उसके बाद वापस जमीन पर लेटते हैं. इसमें आपके पैरों को किसी सपोर्ट की जरूरत भी होती है. इस एकसरसाइज़ के 12 रेप्स और 2 सेट किए जा सकते हैं.
हील टचजमीन पर घुटने मोड़कर लेट जाएं और फिर दोनों हाथों से बारी-बारी साइड में मुड़ते हुए पैरों की एड़ियों को छूएं. इससे कमर के दोनों तरफ का फैट बर्न (Fat Burn) करने में सहायता मिलती है. इसके 20 रेप्स के 3 सेट्स जरूर करें और बीच-बीच में 30 सैकंड का ब्रेक लें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं