विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2016

पेट से जुड़ी समस्‍याओं से छुटकारा दिला सकते हैं ये योगासन...

पेट से जुड़ी समस्‍याओं से छुटकारा दिला सकते हैं ये योगासन...
नयी दिल्‍ली:

ज्‍यादातर त्‍योहार खत्‍म हो चुके हैं, जाहिर-सी बात है इस दौरान आपने जमकर मिठाईयां भी खाई होंगी. पर क्‍या अब आप पेट दर्द, कब्‍ज या फिर लूज मोशन जैसी समस्‍या का सामना कर रहे हैं, क्‍या आपके पेट में रह रह कर दर्द उठ रहा है, तो जनाब समझ जाएं कि आपके पेट में कुछ गड़बड़ हो रहा है. इस समस्‍या से निजात पाने के लिए इन योगासनों का प्रयोग किया जा सकता है.

भुजंगासन: अगर आपकी कमर में दर्द हो रहा है या भी रीड़ की हड्डी में दर्द है तो भुजंगासन करें. यह आसान मधुमेह से बचाता है, शरीर को सुडौल बनाता है और शरीर को सुडौल एवं खूबसूरत बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है.
 



अर्ध मत्स्येन्द्रासन आसन: इस आसन को करने से लिवर, पेट और किडनी की समस्याएं से छुटकारा मिलता है. अगर आप डायबटीज के रोगी हैं तो इस आसान को जरूर ट्राई करें. यह पेट के रोग और कब्ज ठीक करता है.
 


पश्चिमोत्तानासन: यह आसान पेट के कई रोग जैसे कब्ज, गैस की समस्या आदि में लाभदायक है. यह आसान मोटापे को घटाने में भी काफी में फायदेमंद होता है. यह बवासीर आदि रोगों में भी लाभकारी है. इस आसान के  नियमित अभ्यास से गुर्दे की पथरी दूर होती है.
 



शलभासन: यह आसन पैरों और कमर को मजबूत बनता है. यह आसन कंधों और गर्दन को मजबूत बनाता है. इतना ही नहीं नियमित रूप से यह आसन करने पर वजन भी कम होता है. यह आसन कमर और पेट की चर्बी को कम करता है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
एक्सपर्ट से जानिए क्या बच्चे को लेटकर दूध पिलाने से दूध कान में चला जाता है?
पेट से जुड़ी समस्‍याओं से छुटकारा दिला सकते हैं ये योगासन...
मुंह में निकले छालों को दूर करती हैं ये 5 घरेलू चीजें, लगाने पर तेजी से दिखने लगता है असर 
Next Article
मुंह में निकले छालों को दूर करती हैं ये 5 घरेलू चीजें, लगाने पर तेजी से दिखने लगता है असर 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com