Year Ender 2024: रेड कभी आउट ऑफ स्टाइल नहीं होता है. इस कलर को साल के आखिर दिनों में खासतौर से पहना जाता है. लेकिन, सालभर भी रेड कलर ट्रेडिंग रहता है. यहां भी सेलेब्स के कुछ ऐसे ही रेड लुक्स (Red Looks) दिए जा रहे हैं जो साल 2024 के हाइलाइट्स रहे. इनमें श्रद्धा कपूर से लेकर जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) तक के लुक्स शामिल हैं. इन लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर आप भी क्रिस्मस या न्यू ईयर पर तैयार हो सकती हैं. किसी पार्टी या इवेंट में भी ये लुक्स देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं.
Year Ender 2024: इस साल अनन्या पांडे के ये 5 लुक्स रहे सबसे बेस्ट, देखकर आप भी करने लगेंगे तारीफ
साल 2024 के बेस्ट रेड लुक्स | Best Red Looks Of Year 2024
नैशनल क्रश कहलाने वाली तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) इस लैटेक्स रेड ड्रेस को पहने नजर आई थीं. तृप्ति ने रेड शियर स्टॉकिंग्स और रेड हाई हील्स के साथ इस हाल्टर नेक रेड ड्रेस को स्टाइल किया. अपने मेकअप को तृप्ति ने सटल रखा जिसमें ब्राउन का टच था और कानों में तृप्ति ने सिल्वर इयरिंग्स पहनकर लुक कंप्लीट किया.
स्वीटहार्ट नेकलाइन वाली अनन्या पांडे (Ananya Panday) की यह ड्रेस इस साल की सबसे स्टाइलिश रेड ड्रेसेस में से एक है. इस ड्रेस का कॉर्सेट डिजाइन है और साथ ही कमर पर लाल गुलाब लगा है. गुलाब वाला ही चोकर अनन्या ने पहना है और लुक को पूरा करने के लिए एक्सेसरीज में हार्ट शेप्ड इयरिंग्स को भी ऐ़ड किया है.
बेस्ट फैशनेबल आउटफिट्स की बात हो और जान्हवी कपूर का जिक्र ना किया जाए ऐसा कैसे हो सकता है. जान्हवी ने इस लो नेक ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ किसी तरह की एक्सेसरी कैरी नहीं की है. अपने मेकअप को भी जान्हवी ने बोल्ड रखा है और बाल खुले रखे हैं.
बॉलीवुड की न्यूबी सुहाना खान के लुक्स भी किसी से कम नहीं होते हैं. इस रेड सारी को ही देख लीजिए. सुहाना ने इस गोल्डन बोर्डर वाली यह रेड साड़ी गोल्डन एंब्रोइडरी वाले ब्लाउज के साथ कैरी की है. एक्सेसरीज में सुहाना रिंग्स गोल्डन इयरिंग्स में नजर आ रही हैं. सुहाना का मेकअप शिम्मरी है और पूरे लुक पर चार चांद लगा रही है माथे पर सजी सुहाना की बिंदी.
फिल्म स्त्री 2 के प्रोमोशंस के दौरान श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) कई रेड आउटफिट्स में नजर आई थीं. इन्हीं में से एक थी श्रद्धा की यह रेड ड्रेस. इस रेड एंब्रोइडरी ड्रेस को श्रद्धा ने हाई हील्स और गोल्डन इयरिंग्स को श्रद्धा ने इस ड्रेस के साथ स्टाइल किया है. वहीं, श्रद्धा का शिम्मरी लाइट मेकअप इस पूरे लुक की शोभा बड़ा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं