विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2024

काली खांसी का खतरा बच्चों में रहता है सबसे ज्यादा, यहां जानिए इसके कारण लक्षण और उपाय

काली खांसी पैदा करने वाले बैक्टीरिया हवा के माध्यम से फैल सकते हैं. जब कोई संक्रमित व्यक्ति खांसता और छींकता है, तो उससे आस-पास के लोग संक्रमित हो सकते हैं. 

काली खांसी का खतरा बच्चों में रहता है सबसे ज्यादा, यहां जानिए इसके कारण लक्षण और उपाय
आपको बता दें ति काली खांसी बहुत संक्रामक होती है और किसी को भी प्रभावित कर सकती है.

Whooping cough cause : काली खांसी, जिसे पर्टुसिस (pertussis) भी कहा जाता है, रिसपाइरेटरी में होने वाले संक्रमण के कारण होता है. यह बोर्डेटेला पर्टुसिस नामक बैक्टीरिया के कारण होता है. पिछले कुछ महीनों में चीन, अमेरिका, ब्रिटेन, फिलीपींस, चेक गणराज्य और नीदरलैंड सहित दुनिया के कई हिस्सों में काली खांसी के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के अनुसार, टीका विकसित होने से पहले संयुक्त राज्य अमेरिका में काली खांसी बचपन में होने वाली मौतों का एक प्रमुख कारण थी. ऐसे में काली खांसी के लक्षण, कारण और रोकथाम कैसे किया जाए आगे आर्टिकल में बताया जा रहा है. 

पोछे वाले पानी में डालिए यह एक चीज, मक्खी से लेकर मच्छर घर से रहेंगे दूर

आपको बता दें ति काली खांसी बहुत संक्रामक होती है और किसी को भी प्रभावित कर सकती है. यह शिशुओं में गंभीर बीमारी का कारण बन सकती है. कुछ मामलों में तेज खांसी के साथ उल्टी भी हो सकती है.

काली खांसी के शुरूआती लक्षण

नाक बहना
खांसी
बुखार
नाक बंद होना
लाल, पानी भरी आंखें

दो सप्ताह बाद काली खांसी के लक्षण

गंभीर खांसी
खांसने के बाद आवाज आना गले से
उल्टी करना
ज्यादा थकान
सांस लेने में परेशानी

यह कैसे फैलता है

काली खांसी पैदा करने वाले बैक्टीरिया हवा के माध्यम से फैल सकते हैं. जब कोई संक्रमित व्यक्ति खांसता और छींकता है, तो उससे आस-पास के लोग संक्रमित हो सकते हैं. 

काली खांसी से कैसे बचें

काली खांसी से बचाव के लिए टीका लगवाना सबसे प्रभावी तरीका है. इसके लिए बच्चों को डीटीएपी (डिप्थीरिया, टेटनस और एसेल्यूलर पर्टुसिस) टीका दिया जाता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Ayodhya: राम मंदिर में राम नवमी पर किस तरह से हुआ रामलला का सूर्य तिलक ?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: