
Vitamin for Beauty: क्या आप जानते हैं कि आपकी स्किन, बाल और नाखून सिर्फ स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और मेकअप से नहीं, बल्कि डाइट और न्यूट्रिशंन से भी खूबसूरत बनते हैं. असल में तो ब्यूटी सीक्रेट्स आपकी डाइट में ही छिपा होता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, एक विटामिन ऐसा भी है, जो आपकी स्किन की चमक, बालों की मजबूती और नाखूनों की सेहत को मजबूत बनाकर को आकर्षक बनाता है और आपकी खूबसूरती में निखार लाता है. आइए जानते हैं सुंदरता बढ़ाने वाला ये विटामिन कौन सा है...

Photo Credit: iStock
कौन सा विटामिन बढ़ाता है खूबसूरती (Vitamin for Beauty)
खूबसूरती बढ़ाने वाला विटामिन E है. यह सिर्फ बाहरी निखार ही नहीं देता, बल्कि अंदर से आपकी स्किन और बालों को पोषण और सेफ्टी भी देता है. विटामिन E एक पॉवरफुल एंटीऑक्सीडेंट है. यह शरीर में मौजूद फ्री रेडिकल्स को खत्म करता है, जो स्किन की सेल्स को नुकसान पहुंचाकर झुर्रियों, डलनेस और उम्र बढ़ने के असर को कम करते हैं. यह सिर्फ स्किन के लिए ही नहीं, बल्कि बालों और नाखूनों की सेहत के लिए भी जरूरी है. विटामिन E का रेगुलर सेवन आपकी स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग, बालों को मजबूत-घने और नाखूनों को मजबूत और टूटने से सुरक्षित रखता है.
स्किन के लिए विटामिन E के फायदे (Vitamin E for Skin Benefits)
1. विटामिन E अपने एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज के लिए जाना जाता है. यह स्किन में कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ाता है, जिससे झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम होती हैं. रेगुलर सेवन से त्वचा जवां और फ्लैक्सिबल दिखती है.
2. सूरज की UV किरणों और पॉल्यूशन से स्किन को नुकसान हो सकता है. विटामिन E इसे प्रोटेक्ट करता है और स्किन सेल्स की रिपेयरिंग करता है.
3. यह स्किन को अंदर से नमी देता है, जिससे ड्रायनेस और ड्राईनेस कम होता है. स्किन सॉफ्ट और स्मूद दिखती है.
4. विटामिन E सूर्य के कारण या उम्र बढ़ने से होने वाले डार्क स्पॉट्स को कम करने में मदद करता है और स्किन टोन को बराबर बनाता है.
बालों के लिए विटामिन E के फायदे (Vitamin E for Hair Benefits)
1. बालों की ग्रोथ बढ़ाता है. स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़कर बाल मजबूत होते हैं.
2. बालों की जड़ों को पोषण देता है, टूटने और डैमेज से बचाता है.
3. डैंड्रफ और ड्राईनेस कम करता है, स्कैल्प को हेल्दी बनाए रखता है.

विटामिन E के सोर्स (Vitamin E Sources)
- नट्स और बीज बादाम, अखरोट, पीनट, सूरजमुखी के बीज
- हरी सब्जियां और एवोकाडो जैसे पालक, ब्रोकली, एवोकाडो
- एनिमल सोर्स जैसे अंडा और मछली
विटामिन E लेने के टिप्स
- नट्स, बीज और हरी सब्जियां रोज खाएं.
- सप्लीमेंट्स डॉक्टर की सलाह से लें, ओवरडोज से बचें.
- सनस्क्रीन और हाइड्रेशन का ध्यान रखें.
- स्कैल्प की ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाएं.
विटामिन C के साथ विटामिन ई लेने से कोलेजन बढ़ाने और स्किन की चमक के लिए मददगार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं