
Romantic Date Ideas: सावन बीत जाए इससे पहले ही बरसात में डेट्स वगैरह पर अपने साजन के साथ जाना तो बनता है. झमाझम हो रही बारिश में घर से निकलने का मन नहीं करता लेकिन अगर बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड से मिलना हो तो व्यक्ति नाव लेकर भी निकल सकता है. वैसे तो यह कहने की बात है लेकिन अगर आप घर बैठे बाहर बरसते बादल नहीं देखना चाहते और पार्टनर के साथ कहीं घूमना चाहते हैं तो यहां जानिए दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) की वो कौनसी जगहें हैं जहां बारिश में अपने पार्टनर के साथ डेट (Date) पर जाया जा सकता है. घर से बस एक बार निकलने की झंझट है उसके बाद तो पूरा दिन सुहावना हो जाएगा.
बारिश में डेट पर जाने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें | Where To Go On A Date In The Rain
बरिस्ता कैफेइस कैफे में आप पार्टनर के साथ डेट पर अच्छे एंबियंस में कुछ खा-पी तो सकेंगे ही, साथ ही यहां हैंड बिल्ट पॉटरी भी कर सकते हैं. पार्टनर के साथ अलग-अलग एक्टिविटीज के आपको कई ऑप्शंस मिल जाएंगे. सफदरजंग डेवलपमेंट एरिया में यह कैफे है. यहां पॉटरी के लिए आपको अलग से टिकट लेनी होगी जिसकी कीमत 500 से 700 के बीच होगी.
कोमेडी शो में ठहाकेडीएलएफ मॉल, नोएडा कोमेडी काउंटी, तालकटोरा स्टेडियम और दिल्ली के कई कैफे कोमेडी शो होस्ट करते रहते हैं. आप स्टैंडअप कॉमेडी (Standup Comedy) देखने साथ जा सकते हैं. कहते हैं जो कपल्स साथ हंसते हैं वो साथ रहते हैं. ऐसे में बाहर बारिश के मौसम में कोमेडी शो देखकर निकलेंगे तो बरसात में साथ ठहाके लगाने का अलग ही मजा होगा.
बॉलिंग एलीपार्टनर के साथ फन एक्टिविटीज (Fun Activities) करने का मजा ही कुछ और होता है. आप अपने पार्टनर के साथ बॉलिंग एली जा सकते हैं. एकसाथ हंसना और एकदूसरे पर हंसना दोनों ही मजेदार होता है. दिल्ली-एनसीआर में बॉलिंग की कई जगहें हैं जहां आप जा सकते हैं.
रूफटॉप कैफेऐसे कई रूफटॉप कैफे हैं जहां पर टेबल के ऊपर छाता लगा होता है. अगर बहुत झमाझम बारिश ना हो और हल्की बूंदाबादी हो तो इन रूफटॉप कैफे में जा सकते हैं. यहां बारिश के बीच खाने-पीने और लंबी बातें करने का लुत्फ ही कुछ और होगा.
म्यूजियम या बुकस्टोर डेटअगर आप दोनों को एकसाथ कुछ या देखने का मन करता है या आप पढ़ने के शौकीन हैं तो म्यूजियम या बुकस्टोर की डेट पर जा सकते हैं. इस तरह की डेट पर एकसाथ मजा तो आता ही है, साथ ही नॉलेज भी मिलती है. आपसी बोंडिंग (Bonding) बढ़ाने के लिए ऐसी डेट्स अच्छी होती हैं.