विज्ञापन

नवजात शिशु को धूप में कितनी देर रखना चाहिए? बच्चे के लिए सुबह की धूप ज्यादा अच्छी है या दोपहर की, पीडियाट्रिशियन से जानें

Is sunlight good for babies: बच्चे को कितनी देर धूप दिखानी चाहिए? इसके लिए सुबह की हल्की धूप ज्यादा अच्छी है या दोपहर के समय बच्चे को थोड़ी देर धूप में लेकर बैठना चाहिए? आइए जानते हैं इस बारे में-

नवजात शिशु को धूप में कितनी देर रखना चाहिए? बच्चे के लिए सुबह की धूप ज्यादा अच्छी है या दोपहर की, पीडियाट्रिशियन से जानें
नवजात शिशु को धूप में कितनी देर रखना चाहिए?
  • छह महीने से छोटे नवजात शिशुओं को सीधे धूप में रखने से सनबर्न और डिहाइड्रेशन का खतरा होता है
  • American Academy of Pediatrics के अनुसार नवजातों की नाजुक त्वचा पर UV किरणों का प्रभाव हानिकारक हो सकता है
  • बच्चों को धूप से बचाने के लिए हल्के, ढीले कपड़े, चौड़ी टोपी और छांव में रखने जैसे सुरक्षा उपाय जरूरी हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Is sunlight good for babies: बच्चे के जन्म के बाद उसकी देखरेख को लेकर माता-पिता के मन में कई सवाल होते हैं. इन्हीं सवालों में से एक है कि बच्चे को कितनी देर धूप दिखानी चाहिए? इसके लिए सुबह की हल्की धूप ज्यादा अच्छी है या दोपहर के समय बच्चे को थोड़ी देर धूप में लेकर बैठना चाहिए? इसे लेकर मशहूर पीडियाट्रिशियन निमिशा अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बच्चों की डॉक्टर ने सही जानकारी दी है. आइए जानते हैं इस बारे में-

क्या बच्चों को खांसी-जुकाम होने पर ब्रांडी पिलाना सेफ है? पीडियाट्रिशियन ने बताया एक ढक्कन से कैसा होता है असर

क्या कहती हैं डॉक्टर?

पीडियाट्रिशियन बताती हैं, अधिकतर माता-पिता का मानना होता है कि धूप दिखाने से बच्चे को ज्वाइंडिस नहीं होता है, तो कुछ पैरेंट्स विटामिन डी के लिए बच्चे को धूप में बैठना जरूरी मानते हैं. हालांकि, ये दोनों ही धारणा गलत हैं.

डॉक्टर निमिशा के अनुसार, पुराने जमाने में यह माना जाता था कि बच्चे को रोज धूप दिखानी चाहिए. लेकिन आज मेडिकल साइंस के पास साफ गाइडलाइन्स हैं, जो इससे बिल्कुल अलग सलाह देती हैं. American Academy of Pediatrics (AAP) की नई रिपोर्ट के मुताबिक, 6 महीने से छोटे बच्चों को धूप की जरूरत नहीं होती है और उन्हें सीधे धूप में बिल्कुल नहीं रखना चाहिए.

Latest and Breaking News on NDTV

AAP के अनुसार, नवजात की त्वचा बहुत नाजुक होती है. धूप में रखने से उसे आसानी से सनबर्न हो सकता है. तेज धूप बच्चे को डिहाइड्रेशन कर सकती है. इतना ही नहीं, लंबे समय तक UV किरणें बच्चे की स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं और आगे चलकर कैंसर का खतरा बढ़ा सकती हैं. ऐसे में 6 महीने से छोटे बच्चों को जितना हो सके सीधी धूप से दूर रखें.

इन बातों का रखें ध्यान 

रिपोर्ट में आगे कहा गया है, अगर किसी वजह से बाहर जाना पड़े और धूप से बचना मुश्किल हो, तो कुछ सुरक्षा उपाय जरूरी हैं. जैसे- 

  • बच्चे को हल्के, ढीले और पूरे शरीर को ढकने वाले कॉटन कपड़े पहनाएं.
  • बच्चे को हमेशा छांव में रखें.
  • चौड़ी टोपी पहनाएं, जिससे बच्चे का चेहरा और गर्दन ढकी रहे.
  • इन सब से अलग चेहरे या हाथ पर बच्चों के लिए सुरक्षित सनस्क्रीन लगाई जा सकती है.
फिर विटामिन डी कैसे मिलेगा?

इस सवाल का जवाब देते हुए डॉक्टर कहती हैं, अगर बच्चे में विटामिन डी की कमी हो, तो डॉक्टर उसकी उम्र के अनुसार विटामिन डी ड्रॉप्स दे सकते हैं. यह तरीका धूप की तुलना में ज्यादा सुरक्षित और असरदार है.

नवजात शिशु बहुत नाजुक होता है. इसलिए 6 महीने से कम उम्र के बच्चे को धूप में नहीं रखना चाहिए फिर चाहे सुबह की धूप हो या दोपहर की. जरूरत पड़ने पर सुरक्षा उपाय अपनाएं और विटामिन डी के लिए हमेशा डॉक्टर द्वारा सुझाए गए सप्लीमेंट ही दें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com