विज्ञापन

Bali Breakup Curse: क्या बाली जाने से सच में टूट जाते हैं रिश्ते? क्या है वायरल मंदिर से जुड़ा 'श्राप का किस्सा'

Bali Breakup Curse: इन दिनों अपनी खूबसूरती से अलग बाली किसी और वजह को लेकर ही चर्चा में बना हुआ है. सोशल मीडिया पर बाली को लेकर एक अजीब बात वायरल हो रही है.

Bali Breakup Curse: क्या बाली जाने से सच में टूट जाते हैं रिश्ते? क्या है वायरल मंदिर से जुड़ा 'श्राप का किस्सा'
क्या है बाली ब्रेकअप कर्स?

Bali Breakup Curse: इंडोनेशिया का बाली एक बहुत ही खूबसूरत और फेमस टूरिस्ट प्लेस है. यहां हर साल लाखों लोग छुट्टियां मनाने जाते हैं. शांत समुद्र,  मंदिर, हर ओर हरियाली, सस्ती चीजें और मन को खुश कर देने वाले शानदार नजारे, बाली हर तरह से एक परफेक्ट वेकेशन डेस्टिनेशन है. हालांकि, इन दिनों  अपनी खूबसूरती से अलग बाली किसी और वजह को लेकर ही चर्चा में बना हुआ है. आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से-

4 गुना तेजी से घटने लगेगी पेट की जिद्दी चर्बी, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया Belly Fat कम करने के लिए सुबह उठकर बस कर लें ये काम

क्या है बाली ब्रेकअप कर्स? (What is Bali Breakup Curse?)

इन दिनों सोशल मीडिया पर बाली को लेकर एक अजीब बात वायरल हो रही है. लोग कह रहे हैं कि जो अविवाहित जोड़े यानी अनमैरिड कपल्स बाली घूमने जाते हैं, कुछ समय बाद ही उनका ब्रेकअप हो जाता है.

कैसे वायरल हुई ये बात?

दरअसल, इस बात की चर्चा एक पॉडकास्ट वीडियो से शुरू हुई थी. सोशल मीडिया पर एक पॉडकास्ट का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में होस्ट्स कहते हैं, 'कई कपल्स ने Reddit और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर अपने ब्रेकअप की कहानियां शेयर की हैं. गौर करने वाली बात यह है कि इन सारे कप्लस में एक बात कॉमन थी, वो ये कि इन सभी ने बाली की ट्रिप की थी.'

होस्ट्स बताते हैं, ऐसी सैकड़ों कहानियां इंटरनेट पर मिल रही हैं और ज्यादातर लोग अपनी ट्रिप के बाद एक ही अनुभव साझा कर रहे हैं कि बाली जाने के बाद  उनका रिश्ता कमजोर हो गया, झगड़े बढ़ गए या ब्रेकअप हो गया.

इन मंदिर को बताया जा रहा है वजह

इस ब्रेकअप कर्स को बाली के एक मंदिर 'Tanah Lot' से जोड़ा जा रहा है. यह मंदिर बहुत ही फेमस है और समुंदर के किनारे एक चट्टान पर बना हुआ है. बाली जाने वाले टूरिस्ट्स के लिए इसे जरूरी स्पॉट माना जाता है. हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बातों के मुताबिक, इस मंदिर में एक खास तरह की ऊर्जा है, जो सच्चे रिश्तों की परीक्षा लेती है. अगर आपका रिश्ता मजबूत नहीं है, तो मंदिर में जाने के बाद टूट सकता है. इसलिए बहुत से लोग मानते हैं कि अविवाहित जोड़ों को यहां नहीं जाना चाहिए.

कितनी सही है ये बात?

अब, सवाल ये उठता है कि क्या इस तरह की बातों में वाकई कोई सच्चाई है? इस बात को लेकर लोगों की अलग-अलग राय हो सकती है. हालांकि, रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स कहते हैं कि जब कपल्स साथ में ट्रैवल करते हैं, खासकर जब वो पहली बार लंबे समय तक साथ रहते हैं, तो उन्हें एक-दूसरे की आदतों और कमियों का असली अंदाजा होता है. ट्रैवलिंग में थकान, पैसे का तनाव, चीजें प्लान करते हुए होने वाली बहस, ये सभी बातें मिलकर रिलेशनशिप को टेंशन में डाल सकते हैं. वहीं, अगर रिश्ता पहले से ही थोड़ा कमजोर हो, तो टेंशन और बढ़ भी सकती है. ऐसे में बाली को ब्लेम करना शायद गलत होगा. 

अगर आप और आपका पार्टनर एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं, एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं और आपका रिश्ता मजबूत है, तो किसी भी शाप या कर्स से डरे बिना आप बाली घूम सकते हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com