विज्ञापन

Face Serum लगाने का सही तरीका क्या है? डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया चेहरे पर सीरम लगाते हुए किन बातों का रखें ध्यान

Face Serum Mistakes: फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट आंचल पंथ ने कुछ कॉमन गलतियों और फेस सीरम लगाने के सही तरीकों के बारे में बताया है. आइए जानते हैं इस बारे में-

Face Serum लगाने का सही तरीका क्या है? डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया चेहरे पर सीरम लगाते हुए किन बातों का रखें ध्यान
क्या है चेहरे पर सीरम लगाने का सही तरीका

Face Serum Mistakes: आजकल फेस सीरम स्किन केयर का एक अहम हिस्सा बन चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे गलत तरीके से लगाने से आपकी स्किन को नुकसान भी हो सकता है? फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट आंचल पंथ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में स्किन एक्सपर्ट ने कुछ कॉमन गलतियों और फेस सीरम लगाने के सही तरीकों के बारे में बताया है. आइए जानते हैं इस बारे में-

खर्राटे रोकने के लिए सबसे अच्छी सोने की पोजीशन कौन सी है? डॉ. हंसाजी ने बताए खर्राटे रोकने के 5 आसान तरीके

क्या है चेहरे पर सीरम लगाने का सही तरीका

नंबर 1- ड्रॉपर को चेहरे से न लगाएं

डर्मेटोलॉजिस्ट बताती हैं, बहुत से लोग सीरम लगाते समय ड्रॉपर को सीधे चेहरे से टच कर देते हैं. यह आदत बहुत नुकसानदायक हो सकती है. इससे आपके चेहरे के बैक्टीरिया सीरम की बोतल में चले जाते हैं, जिससे इंफेक्शन और पिंपल्स हो सकते हैं. खासकर अगर आपकी स्किन पहले से ही ऑयली या एक्ने प्रोन है, तो यह गलती बिल्कुल न करें. ड्रॉपर को चेहरे से थोड़ी दूरी पर रखें और सीरम ड्रॉप करें.

नंबर 2- सीरम को हथेलियों में रगड़कर न लगाएं

कुछ लोग सीरम को हथेलियों में डालकर रगड़ते हैं और फिर चेहरे पर लगाते हैं. डर्मेटोलॉजिस्ट बताती हैं, इससे दो नुकसान होते हैं पहला, सीरम का काफी हिस्सा हथेलियों में ही वेस्ट हो जाता है और दूसरा, रगड़ने से उसके एक्टिव इंग्रेडिएंट्स कमजोर हो सकते हैं. इसलिए बेहतर है कि सीरम को सीधे चेहरे पर छोटे-छोटे हिस्सों में लगाएं और हल्के हाथों से टैप करें.

नंबर 3- बहुत सारे सीरम का एक साथ इस्तेमाल न करें

अक्सर लोग सोचते हैं कि ज्यादा सीरम लगाने से स्किन जल्दी चमकेगी. लेकिन ऐसा करना उल्टा असर डाल सकता है. डॉ. आंचल के अनुसार, एक समय में केवल 1 या 2 सीरम ही इस्तेमाल करें. इससे आपकी स्किन को सही पोषण मिलेगा और प्रोडक्ट्स का असर भी ठीक से होगा.

नंबर 4- सीरम को सही जगह स्टोर करें

स्किन एक्सपर्ट बताती हैं, सीरम को खिड़की के पास या धूप में रखने की गलती न करें. खासकर विटामिन C जैसे सीरम सूरज की रोशनी में खराब हो सकते हैं. इन्हें ठंडी, सूखी और अंधेरी जगह पर रखें. इससे इनके गुण लंबे समय तक बने रहेंगे.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com