विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2020

Weight Loss Tips: वज़न कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है नींबू, ऐसे करें डाइट में शामिल

Weight Loss Tips: खट्टा और जूसी फल नींबू न केवल आपकी हेल्द के लिए फायदेमंद है, बल्कि वजन कम करने के लिए भी बहुत ज्यादा लाभदायक है.

Weight Loss Tips: वज़न कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है नींबू, ऐसे करें डाइट में शामिल
Weight Loss Tips: वज़न कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है नींबू, ऐसे करें डाइट में शामिल

Weight Loss Tips: खट्टा और जूसी फल नींबू न केवल आपकी हेल्द के लिए फायदेमंद है, बल्कि वजन कम (Weight Loss) करने के लिए भी बहुत ज्यादा लाभदायक है. आपकी डेली डाइट में नींबू की एक या दो बूंद ही आपको कई स्वास्थ्य लाभ देने के लिए पर्याप्त है. नींबू पाचन के लिए बहुत अद्भुत है. नींबूं का रस गर्मियों के के लिए बहुत बढ़िया ड्रिंक है. जिसे लोग कभी भी और कई बार पीना पसंद करते हैं. नींबू के बारे में अच्छी बात यह है कि यह एक बहुमुखी घटक है, जो आपके आहार में आपके समग्र स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाने और वजन घटाने के लिए कई तरह से शामिल किया जा सकता है. सिर्फ एक नींबू में विटामिन सी के आधे दिन की मात्रा होती है, जो कॉलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है. यहां हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं, जिनसे आप अपने दैनिक आहार में नींबू के रस का उपयोग करके अतिरिक्त कैलोरी को कम कर सकते हैं. साथ ही ढेरों हेल्द बेनेफिट्स ले सकते हैं...

Weight Loss Fruits: वजन कम करने, पेट की चर्बी और बॉडी फैट घटाने के लिए जरूर खाएं ये 5 फल, आज से ही करें डाइट में शामिल!

1.नींबू पानी (Lemon Water)

8i6e6qhg

गर्मियों के दौरान नींबू का पानी आपके संपूर्ण स्वास्थ्य लाभ का आसान उपाय है. यह न केवल आपके शरीर को डिटॉक्स करता है, बल्कि नींबू में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट चयापचय संबंधी विकारों पर कई प्रभाव डालते हैं. अच्छी त्वचा और अच्छे पाचन के लिए गुनगुने पानी में नींबू का रस सुबह-सुबह डाल सकते हैं.

2. नींबू की चाय (Lemon Tea)

rjlq4ju8

नींबू की चाय वजन घटाने के लिए फायदेमंद है. एक कप चाय में 2-3 नींबू की बूंदें डालकर पीने से ये आपके शरीर को टोन करेगा.

3.सलाद में नींबू का रस (Lemon Juice in Salad)

mmb3adm

अपने सलाद में पर्याप्त मात्रा में नींबू का रस निचोड़ें. यह न केवल आपको एक स्वादिष्ट और चटपटा स्वाद देता है, बल्कि वजन घटाने में भी तेजी से मदद करता है.

Cumin For Weight Loss: इस तरीके से करें जीरे का सेवन, अंदर होगा पेट और घटेगा शरीर का एक्स्ट्रा फैट! जानें कमाल के फायदे

4.भुनी हुई सब्जी में नींबू का रस (Roasted lemon veggies)

cscouid

सब्जियां पोषक तत्वों से भरी होती हैं और इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर आपकी सब्जियों को एक स्वादिष्ट स्वाद मिलेगा. सब्जियों में नींबू का रस वजन घटाने और आपके स्वास्थ्य में सुधार करने के लिए ये बहुत फायदेमंद है.

5. लेमन चिकन (Lemon chicken)

gfdaahlg

नींबू के रस का उपयोग मांस को पकाने के लिए किया जा सकता है, इसका उपयोग मांस को नरम और कोमल बनाने के लिए किया जाता है. चिकन के लिए टेस्ट को बढ़िया करने के लिए नींबू चिकन की रेसिपी में नींबू के रस का इस्तेमाल किया जाता है. यह फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए फायदेमंद है और इसमें निश्चित रूप से कम कैलोरी होती है.

यह भी पढ़ें- 

Weight Loss Diet: स्वाद ही नहीं वजन घटाने में भी मददगार है बथुआ रायता, यहां जानें रेसिपी

Weight Loss Breakfast: तेजी से वजन घटाने के लिए ब्रेकफास्ट में शामिल करें ये 5 चीजें! बेली फैट भी होगा कम

Weight Loss Drinks: पेट की चर्बी को कम करने के लिए, इन पांच ड्रिंक्स का करें सेवन!

Foods For Weight Loss: इन 7 लो कैलोरी वाले फूड्स को डाइट में शामिल कर तेजी से घटाएं वजन, Body Fat से भी पाएं छुटकारा!

Weight Loss: एक्टर प्रतीक गांधी ने 58 दिनों में घटाया 10 किलो वजन, बने फिटनेस आइकन, देखें Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com