Weight Loss Tips: खट्टा और जूसी फल नींबू न केवल आपकी हेल्द के लिए फायदेमंद है, बल्कि वजन कम (Weight Loss) करने के लिए भी बहुत ज्यादा लाभदायक है. आपकी डेली डाइट में नींबू की एक या दो बूंद ही आपको कई स्वास्थ्य लाभ देने के लिए पर्याप्त है. नींबू पाचन के लिए बहुत अद्भुत है. नींबूं का रस गर्मियों के के लिए बहुत बढ़िया ड्रिंक है. जिसे लोग कभी भी और कई बार पीना पसंद करते हैं. नींबू के बारे में अच्छी बात यह है कि यह एक बहुमुखी घटक है, जो आपके आहार में आपके समग्र स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाने और वजन घटाने के लिए कई तरह से शामिल किया जा सकता है. सिर्फ एक नींबू में विटामिन सी के आधे दिन की मात्रा होती है, जो कॉलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है. यहां हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं, जिनसे आप अपने दैनिक आहार में नींबू के रस का उपयोग करके अतिरिक्त कैलोरी को कम कर सकते हैं. साथ ही ढेरों हेल्द बेनेफिट्स ले सकते हैं...
1.नींबू पानी (Lemon Water)
गर्मियों के दौरान नींबू का पानी आपके संपूर्ण स्वास्थ्य लाभ का आसान उपाय है. यह न केवल आपके शरीर को डिटॉक्स करता है, बल्कि नींबू में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट चयापचय संबंधी विकारों पर कई प्रभाव डालते हैं. अच्छी त्वचा और अच्छे पाचन के लिए गुनगुने पानी में नींबू का रस सुबह-सुबह डाल सकते हैं.
2. नींबू की चाय (Lemon Tea)
नींबू की चाय वजन घटाने के लिए फायदेमंद है. एक कप चाय में 2-3 नींबू की बूंदें डालकर पीने से ये आपके शरीर को टोन करेगा.
3.सलाद में नींबू का रस (Lemon Juice in Salad)
अपने सलाद में पर्याप्त मात्रा में नींबू का रस निचोड़ें. यह न केवल आपको एक स्वादिष्ट और चटपटा स्वाद देता है, बल्कि वजन घटाने में भी तेजी से मदद करता है.
4.भुनी हुई सब्जी में नींबू का रस (Roasted lemon veggies)
सब्जियां पोषक तत्वों से भरी होती हैं और इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर आपकी सब्जियों को एक स्वादिष्ट स्वाद मिलेगा. सब्जियों में नींबू का रस वजन घटाने और आपके स्वास्थ्य में सुधार करने के लिए ये बहुत फायदेमंद है.
5. लेमन चिकन (Lemon chicken)
नींबू के रस का उपयोग मांस को पकाने के लिए किया जा सकता है, इसका उपयोग मांस को नरम और कोमल बनाने के लिए किया जाता है. चिकन के लिए टेस्ट को बढ़िया करने के लिए नींबू चिकन की रेसिपी में नींबू के रस का इस्तेमाल किया जाता है. यह फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए फायदेमंद है और इसमें निश्चित रूप से कम कैलोरी होती है.
यह भी पढ़ें-
Weight Loss Diet: स्वाद ही नहीं वजन घटाने में भी मददगार है बथुआ रायता, यहां जानें रेसिपी
Weight Loss Drinks: पेट की चर्बी को कम करने के लिए, इन पांच ड्रिंक्स का करें सेवन!
Weight Loss: एक्टर प्रतीक गांधी ने 58 दिनों में घटाया 10 किलो वजन, बने फिटनेस आइकन, देखें Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं