
Kitchen Hacks: भारतीयों को जुगाड़ु कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि हम किसी भी चीज से कुछ नया तैयार कर लेते हैं. वहीं, घर में महिलाएं तो अलग किस्म का जुगाड़ लगाती हैं. उनकी कोशिश होती है कि घर की कोई भी चीज फालतू ना जाए और हर चीज का पूरी तरह से इस्तेमाल किया जाए. ऐसे में माओं को यहां बताए चायपत्ती के नुस्खे बेहद पसंद आएंगे. अक्सर ही लोग चाय बनाने के बाद बची हुई चायपत्ती (Leftover Tea) को उठाकर सीधा कूड़ेदान में फेंक देते हैं. लेकिन, सही तरह से इस्तेमाल की जाए तो इस चायपत्ती (Chaipatti) से एक नहीं बल्कि कई तरह के फायदे लिए जा सकते हैं और इसका अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. यहां जानिए चायपत्ती से स्किन और बालों के लिए किस तरह स्क्रब बनाते हैं और इससे और क्या-क्या काम लिए जा सकते हैं.
डाइटीशियन ने बताया हाई बल्ड प्रेशर का इलाज, कहा इस जूस को पीने पर कम होगा High BP
बची हुई चायपत्ती का कैसे करें इस्तेमाल | How To Use Leftover Chaipatti
बनाएं स्क्रबचाय बनाने के बाद बची हुई चायपत्ती को पानी से धोएं. अब इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं. इस मिश्रण को चेहरे पर एक से डेढ़ मिनट मलें और फिर धोकर हटा लें. चायपत्ती का यह स्क्रब (Chaipatti Scrub) त्वचा पर जमी डेड स्किन सेल्स को हटाने में असरदार होता है. इस स्क्रब को सिर की सतह पर यानी स्कैल्प पर भी मला जा सकता है. इसे स्कैल्प पर मलने से सिर पर जमी डेड स्किन हटती है और डैंड्रफ भी कम होता है.
पौधों में डालेंइस बची हुई चायपत्ती को पौधों में खाद की तरह डाला जा सकता है. चायपत्ती एक अच्छे कंपोस्ट और फर्टिलाइजर का काम करती है. इसे टमाटर, गुलाब और मनी प्लांट में डालना खासतौर से फायदेमंद होता है. इस चायपत्ती को सुखाकर अगर गार्डन में डाला जाए तो पौधों में फंगस नहीं लगती है.
सफाई में आएगी कामचाय बनाने के बाद पकी हुई चायपत्ती को किचन की सफाई (Cleaning) के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. खासकर लकड़ी की सतह इससे बेहतर तरह से साफ होती है. इस चायपत्ती को पानी में डालें और इस पानी में कपड़ा भिगोकर सफाई करें.
टी बैग का इस्तेमाल किया है तो सनबर्न पर लगाएंअगर चाय बनाने के लिए आपने टीबैग का इस्तेमाल किया है तो इस टीबैग को ना फेंके बल्कि इसे सनबर्न पर लगाने के लिए इस्तेमाल करें. गीले टीबैग को सनबर्न पर लगाने पर त्वचा पर आराम महसूस होता है.
कीड़ा काट जाने परचायपत्ती के इस्तेमाल किए गए टीबैग्स इंसेक्ट बाइट्स पर लगाए जा सकते हैं. अगर कोई कीड़ा काट गया है तो त्वचा को खुजाने के बजाए टीबैग लगा लें. इंफ्लेमेशन और इंफेक्शन कम होता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.