Home remedy for dark circle : कम उम्र में आंखों के नीचे पड़े काले घेरे आपको थका, बूढ़ा और अस्वस्थ दिखाते हैं. ऐसे में फिर इसे कम करने के लिए आप मार्केट में आने वाली अंडर आई क्रीम का इस्तेमाल करते हैं. जबकि आप घरेलू नुस्खों से भी आंखों के नीचे पड़े काले घेरे से आसानी से छुटकारा पा सकती हैं. हम यहां पर आपको ऐसे ही कुछ असरदार होम रेमेडी के बारे में बता रहे हैं, जिससे आंखों के नीचे पड़ा कालापन दूर हो सकता है. तो आइए जानते हैं...
रात में मुंह में लौंग डालकर सोने से आपकी सेहत को मिलेंगे 5 अनगिनत फायदे
आंखों के काले घेरे कम करने के घरेलू उपाय
- पहला नुस्खा है टी बैग. कुछ देर के लिए टी बैग (tea bag) को फ्रिज में रख दीजिए, फिर इससे आंखों के नीचे सेंकिए. यह नुस्खा आप दिन में दो से 3 बार अप्लाई कर सकती हैं. इससे आंखों के नीचे पड़ा कालापन और सूजन दोनों ही दूर होगी.
- दूसरा नुस्खा है पुदीना (pudina for under eye dark circle). पुदीना के पत्ते को पेस्ट बना दीजिए. इसमें 2 बूंद रोजहिप का तेल डालिए और इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें. इसके बाद आंखों के नीचे अप्लाई करिए. 10 मिनट तक पेस्ट को लगाकर रखिए और धो लीजिए.
- केसर (kesar uses) भी अंडर आई डार्क सर्कल से निजात दिलाने में मदद कर सकता है. बस आपको 1 कप दूध में केसर के 4 थ्रेड डाल दीजिए. इसे 2 से 3 घंटे तक छोड़ दीजिए. अब इसमें कॉटन को डूबा दीजिए और धीरे-धीरे आंखों के नीचे कालापन वाली जगह पर मसाज करिए. 10 मिनट तक ऐसा करने के बाद ठंडे पानी से धो लें.
- गाजर (gajar for eye care) भी आंखों के नीचे पड़े कालेपन को कम करने में मदद कर सकता है. इसके लिए गाजर को बारीक पीसकर इसमें ककड़ी का रस मिलाएं और काले घेरे वाली जगह पर मसाज करिए. फिर पानी से क्लीन कर लें. काले घेरे हल्के पड़ सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं