विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2023

इस पहाड़ी पौधे की पत्ती हकलाने और तुतलाने की परेशानी को कर देगी दूर, सर्दी जुकाम में भी पहुंचाए राहत

Home remedy for stammer : यहां पर वच के पौधे के औषधीय गुणों के बारे में बताने वाले हैं. यह पौधा बोलने में आने वाली तकलीफ को दूर कर सकता है. 

इस पहाड़ी पौधे की पत्ती हकलाने और तुतलाने की परेशानी को कर देगी दूर, सर्दी जुकाम में भी पहुंचाए राहत
-जल्दी-जल्दी बोलने के बजाय आराम से शब्दों को बोलने की आदत डालिए.

Remedy for Haklana tutlana : बोलने की शुरूआत में बच्चों का हकलाना और तुतलाना सामान्य है लेकिन बड़े होने तक यह परेशानी बनी रहे तो फिर चिंता वाली बात होती है. हालांकि इस समस्या पर सही से ध्यान दिया जाए तो जुबान साफ हो जाएगी. आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे पौधे की पत्ती के सेवन के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे हकलाने और तुतलाने में होने वाली तकलीफ से निजात मिल सकता है. यहां पर वच के पौधे के औषधीय गुणों के बारे में बताने वाले हैं. यह पौधा बोलने में आने वाली तकलीफ को दूर कर देगा. 

कमर तक लंबे बाल के लिए नारियल तेल में इस हरी जड़ी बूटी को मिलाकर लगाएं, 1 महीने में बाल की जाएगी काया पलट

वच पौधे का लाभ

पहाड़ी इलाके में पाया जाने वाला यह पौधा दवाई बनाने में भी इस्तेमाल किया जाता है. इस पौधे के तने को रोज सुबह शाम 1 ग्राम चूसते हैं तो आपको इस परेशानी से राहत मिल जाएगी. यह तना माइग्रेन जैसी बीमारी में भी राहत पहुंचाता है. यह पौधा बच्चों की खांसी जुकाम में भी कारगर साबित होता है. 

तुतलाने और हकलाने में अंतर

तुतलाने में शब्दों का सही उच्चारण करने में परेशानी होती है. तुतलाकर बोलने वाले लोग कुछ शब्द जैसे 'र' को 'ड़' या 'ल', 'क' को 'त' बोलते हैं, जबकि हकलाने वाला व्यक्ति रुक-रुक कर अटक कर या एक ही शब्द को रिपीट करता है. 

तुतलाने कारण 

तुतलाने का कारण जीभ का निचला भाग ज्यादा चिपका होना, जीभ मोटी या तालू का कटा होना होता है. कुछ मामलों में यह आनुवांशिक भी हो सकता है. वहीं, हकलाना किसी बात का दबाव या किसी विषय को लेकर तनाव की स्थिति से होता है.

इलाज

1-जल्दी-जल्दी बोलने के बजाय आराम से शब्दों को बोलने की आदत डालिए.

2- किताब और अखबार बोलकर पढ़ें. पढ़ते समय अपने शब्दों पर ध्यान दीजिए.

3- शीशे के सामने खड़े होकर बोलें, इससे आत्मविश्वास बढ़ता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com