विज्ञापन

सेहत ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी फायदेमंद है तुलसी, जानिए इसे चेहरे पर लगाने का सही तरीका

Tulsi Face Packs: तुलसी को खानपान का हिस्सा तो अक्सर ही बनाया जाता है, लेकिन इसे चेहरे पर भी लगाया जा सकता है. यहां जानिए किन-किन तरीकों से चेहरे पर तुलसी का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

सेहत ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी फायदेमंद है तुलसी, जानिए इसे चेहरे पर लगाने का सही तरीका
Tulsi Benefits For Skin: चेहरे को तुलसी से एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. 

Skin Care: तुलसी के पत्ते औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं और इन्हें आयुर्वेदिक नुस्खों में खूब इस्तेमाल किया जाता है. तुलसी के पत्तों (Tulsi Leaves) में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं और साथ ही इन पत्तों के इस्तेमाल से एक्ने का कारण बनने वाले बैक्टीरिया भी दूर रहने लगते हैं. तुलसी को सही तरह से चेहरे पर लगाया जाए तो इनसे स्किन को हेल्दी बनने में मदद मिलती है, तुलसी स्किन के ब्रेकआउट्स को रोकती है, इससे पिंपल्स दूर रहते हैं, विटामिन सी होने के चलते इससे स्किन को निखार मिल जाता है और साथ ही तुलसी के एंटी-एजिंग गुण स्किन से फाइन लाइंस और झुर्रियों को दूर रखते हैं. ऐसे में यहां जानिए चेहरे पर तुलसी को किस-किस तरह से लगाया जा सकता है. 

एक्सपर्ट ने बताया एक्ने और झाइयों को कम करने के लिए कैसे बनाएं फेस पैक, कम होने लगेंगे दाग-धब्बे

त्वचा निखारने के लिए तुलसी कैसे लगाएं | How To Apply Tulsi For Glowing Skin 

तुलसी और शहद
  • चेहरे पर तुलसी और शहद को साथ मिलाकर लगाया जा सकता है. 
  • तुलसी के पत्तों को सुखाकर इनका पाउडर बनाया जा सकता है. 
  • एक चम्मच तुलसी का पाउडर (Tulsi Powder) और एक चम्मच ही शहद लेकर मिक्स करें. 
  • चेहरे पर इस फेस पैक को 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. 
  • इस फेस पैक के एंटी-बैक्टीरियल गुण एक्ने और फुंसियों को दूर रखने में मददगार होते हैं. 
तुलसी और एलोवेरा जैल 
  • चेहरे पर तुलसी और एलोवेरा जैल का फेस पैक (Face Pack) बनाकर भी लगाया जा सकता है. 
  • इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको एक चम्मच तुलसी पाउडर या ताजा पिसे तुलसी के पत्तों में एक चम्मच ही एलोवेरा जैल मिलाना है. 
  • इस फेस पैक को चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. 
  • इसे चेहरे पर हफ्ते में एक बाल लगाने से असर दिखता है. ड्राई और इरिटेटेड स्किन के लिए यह फेस पैक खासतौर से फायदेमंद है. 
तुलसी और दही 
  • इस फेस पैक को बनाना आसान भी है और असरदार भी साबित होता है. आपको इसे बनाने के लिए तुलसी और दही की जरूरत होगी. 
  • एक चम्मच दही में एक चम्मच तुलसी मिला लें. अच्छे से मिक्स करके इस फेस पैक को चेहरे पर लगा लें. 
  • 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद इसे धोकर हटाएं. 
  • इस फेस पैक के एक्सफोलिएटिंग गुण चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स को हटा देते हैं. 
  • इस फेस पैक से स्किन पर जमा एक्सेस ऑयल भी हट जाता है और त्वचा पर प्राकृतिक निखार नजर आता है. 

तुलसी का टोनर 

  • टोनर का इस्तेमाल फेस वॉश के बाद किया जाता है. फेस वॉश करने के बाद स्किन पर जो इक्के-दुक्के डेड सेल्स रह जाते हैं या गंदगी रह जाती है उसे टोनर हटा देता है. 
  • टोनर स्किन को ओपन पोर्स को टाइट करने में भी असरदार होता है और त्वचा को निखारने में कारगर होता है. 
  • तुलसी का टोनर (Tulsi Toner) बनाने के लिए एक गिलास पानी में तुलसी के कुछ पत्ते डालकर उबाल लें. जब यह पानी उबल जाए तो इसे ठंडा करने के लिए रख दें. 
  • इस तुलसी इंफ्यूस्ड वॉटर को किसी स्प्रे बोतल या फिर नॉर्मल शीशी में भरकर रख दें. 
  • चेहरे को क्लेंज करने के बाद इस तुलसी टोनर को रूई में लेकर चेहरे पर मल सकते हैं. 
  • इस टोनर को सीधा चेहरे पर स्प्रे भी किया जा सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: