विज्ञापन

यह मह‍िला क‍िराए पर दे रही है आधा ब‍िस्‍तर, सो सकता है कोई भी, कमाई है 50000, पर सोने से पहले जान लें न‍ियम

Hot Bedding Rent Trend : आज तक आपने घर में कई लोगों को पेइंग गेस्ट रखते तो देखा होगा, लेकिन आज एक ऐसी महिला की कहानी हम आपको बताते हैं जो अपने घर को नहीं बल्कि अपने बिस्तर को ही अजनबी आदमियों को किराए पर दे रही हैं और हजारों रुपए कमा रही हैं.

यह मह‍िला क‍िराए पर दे रही है आधा ब‍िस्‍तर, सो सकता है कोई भी, कमाई है 50000, पर सोने से पहले जान लें न‍ियम
Half side of bed on rent : आधा ब‍िस्‍तर क‍िराये पर दीज‍िए और कमाइए लाखों.

Hot Bedding:  भारतीयों में विदेश में सेटल होने का ट्रेंड खूब ज्यादा है, खासकर उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के लोग आउट ऑफ इंडिया सेटल होने के लिए बेताब रहते हैं. इसमें भी कनाडा उनकी सबसे फेवरेट जगह है, जहां पर इंडियंस की पॉप्युलेशन बहुत ज्यादा है. लेकिन कनाडा में रहना, कमाना, खाना-पीना बहुत महंगा पड़ता है, ऐसे में यहां पर लोग अलग-अलग तरह से कमाई के साधन ढूंढते हैं (Kya Hai Hot Bedding) और एक महिला तो ऐसी हैं, जो पैसा कमाने के लिए अपने बिस्तर (Bed On Rent) को ही किराए पर दे देती हैं. जी हां, आज हम आपको बताते हैं एक ऐसी महिला की कहानी, जो कोरोना काल में पैसों की तंगी से जूझ रही थीं, लेकिन उसने ऐसा कमाल का जुगाड़ निकला कि घर बैठे 50000 से ज्यादा पैसे कमा रही हैं.

आधा चम्मच घी में एक चुटकी सेंधा नमक डालकर खाने से क्या होता है? डॉक्टर ने बताया इस बड़ी परेशानी से मिल जाएगा छुटकारा

क्‍या है हॉट बेड‍िंंग | What is hot bedding

यह टेंड नया है, भले ही यह आपको अटपटा लगेगा. पर आपको बता दें क‍ि कोरोना टाइम में जब लोगों के पास पैसे कमाने के सोर्स ऑफ इनकम बंद हो गए और उनके पास खाने तक ल‍िए पैसे नहीं बचे. तब कुछ ऐसे ट्रेंड सामने आए, ज‍िन्‍होंने चौंका द‍िए. इनमें से ही एक ट्रेंड हैं हॉट बेड‍िंंग का.   

यह महिला दे रही है आधा ब‍िस्‍तर क‍िराए पर | This woman is giving half the bed on rent


37 साल की मॉनिक जेरेमिआह कनाडा में रहती हैं, लेकिन उनका मानना है कि यहां पर पैसा कमाना बहुत मुश्किल है. जिसके लिए उन्होंने एक्स्ट्रा इनकम का तरीका निकाला. उन्होंने बताया कि कनाडा में कोरोना लॉकडाउन के दौरान उनके पास पैसों की काफी किल्लत हो गई थी और उनका ब्रेकअप भी हो गया था. ऐसे में पैसे कमाने की नई जुगाड़ और खुद को अकेलेपन से बचाने के लिए उन्होंने एक नया तरीका निकाला. दरअसल, इस महिला ने अपने बेड का आधा हिस्सा किराए पर देना शुरू कर दिया. उन्होंने ऑनलाइन एक ऐसा पोस्ट डाला, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया और बेड को किराए पर लेने के लिए लोग उनसे कॉन्‍टैक्‍ट भी करने लगे. धीरे-धीरे महिला अपने बेड का आधा हिस्सा रेंट पर कई लोगों को देने लगी और अच्छे खासे पैसे कमाने लगी.

Latest and Breaking News on NDTV

हर महीने की कमाई है 50000 | Every month income is 50000


मॉनिक जेरेमिआह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जब उसकी कमाई के सारे रास्ते बंद हो गए, तो उसने अपने बेड का आधा हिस्सा किराए पर देना शुरू कर दिया. पहले महिला ने काफी कम कीमत पर अपने बेड को किराए पर देना शुरू किया, लेकिन धीरे-धीरे उनके रेट बढ़ते गए और अब वह बताती हैं कि वह एक महीने में 50000 से ज्यादा की इनकम कर लेती हैं. यह महिला अनजाने लोगों, आदमी और महिलाओं के साथ भी अपना बेड शेयर करती हैं. लेकिन इसके लिए उन्होंने कुछ सख्त नियम भी बना कर रखे हैं.

महिला के साथ बेड पर सोने के नियम तो जान लीज‍िए | Know the rules of sleeping on the bed with a woman


जिस तरह से इस महिला ने अपने बेड को किराए पर देना शुरू किया. इसे हॉट बैडिंग कहा जाता है. इसमें बिस्तर के आधे हिस्से को अनजान लोगों को रेंट पर दिया जाता है, जिसके कुछ नियम होते हैं. महिला बताती हैं कि किराए पर बेड लेने वाला इंसान किसी भी तरह की जबरदस्ती नहीं कर सकता है. हालांकि, दोनों आपसी सहमति से कडलिंग या एक दूसरे को हग कर सकते हैं. इसके अलावा महिला को कोई भी गलत तरीके से छू नहीं सकता है. इस महिला ने बताया कि जब उन्होंने बेड को किराए पर देना शुरू किया, तो लोगों ने काफी मजाक भी उड़ाया. इसके साथ इसे खतरनाक भी बताया, क्योंकि अगर कोई क्रिमिनल बगल में सो जाए तो बड़ा हादसा भी हो सकता है. इस महिला के पोस्ट के बाद हॉट बैडिंग का कॉन्सेप्ट बहुत पॉपुलर हो गया और कई महिलाओं ने इस तरह से पैसे कमाने की स्टोरी भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. हालांकि, यह कॉन्सेप्ट भारत में नहीं है, केवल विदेश में ही महिलाएं इस तरह से अपने बिस्तर का आधा हिस्सा किराए पर देती हैं. 

यह है ट्रेंड के फायदे 

  • आप अकेले हैं और कोई नहीं है आपके पास तो कोई बेड शेयर‍िंंग के साथ आपको दोस्‍त भी म‍िल जाएगा. 
  • आजकल पैसे कमाने का यह सबसे आसान तरीका है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: