विज्ञापन

Trending Unique Baby Names: बच्चे का रखें भारत की खूबसूरत जगह जैसा नाम, जिंदगी भर कोई नहीं भूल पाएगा, ट्रेंडिंग यूनिक बेबी नेम्स

Trending Baby Names List: आजकल के पेरेंट्स अपने बच्चे के लिए ऐसे नाम तलाश रहे हैं, जो न केवल सुंदर हो, बल्कि उसका अर्थ भी गहरा और प्रेरणादायक हो.

Trending Unique Baby Names: बच्चे का रखें भारत की खूबसूरत जगह जैसा नाम, जिंदगी भर कोई नहीं भूल पाएगा, ट्रेंडिंग यूनिक बेबी नेम्स
बच्चों के ट्रेंडिंग यूनिक नाम
File Photo

Baby Names List: जब आपके बच्चे का नाम रखने की बात आती है, तो आप चाहते हैं कि उसका नाम न केवल सुंदर हो, बल्कि उसका अर्थ भी गहरा और प्रेरणादायक हो. भारत एक विविध और समृद्ध संस्कृति वाला देश है. भारत की हर जगह अपनी एक कविता, कहानियों की लय, नजारे और भावनाएं समेटे हुए है, जो आपके जाने के बाद भी लंबे समय तक याद रहती हैं. लेकिन नक्शे पर जगहें होने के अलावा, ये जगहें आपके बच्चे के नाम के लिए भी एक गहरी निजी प्रेरणा हो सकती हैं. इसके अलावा आजकल के पेरेंट्स अपने बच्चे के लिए ऐसे नाम तलाश रहे हैं, जो नए जमाने के हों और जो भीड़ से हटकर एक नई पहचान दें. चलिए आपको भारत की खूबसूरत जगहों से प्रेरित नामों के बारे में बताने के साथ-साथ कुछ ट्रेंडिंग यूनिक बेबी नेम्स बताते हैं.

यह भी पढ़ें:- सद्गुरु के 5 प्रभावशाली लव कोट्स जो रिश्ते को बनाएंगे मजबूत और खुशहाल, कभी नहीं होगी लड़ाई

मनाली

हिमाचल प्रदेश के हार्ट में बसा मनाली सिर्फ एक हिल स्टेशन से कहीं बढ़कर है, यह शांति और पुनर्जन्म का प्रतीक है. किसी बच्ची का नाम मनाली रखने से पवित्रता, शांति और धैर्य की भावना जागृत होती है.

काशी

भारत में काशी जितना आध्यात्मिक महत्व रखने वाले नाम कम ही हैं, वाराणसी के प्राचीन नाम से व्युत्पन्न, काशी का शाब्दिक अर्थ "चमकना" या "प्रकाशमान" है. अपने बच्चे का नाम काशी रखना उसे ज्ञान और उद्देश्य से भरे जीवन का आशीर्वाद देने जैसा है.

उदय

रोमांटिक शहर उदयपुर, जिसे "झीलों का शहर" भी कहा जाता है. उदय नाम भोर के सार को दर्शाता है. उदय नाम का लड़का एक सूर्योदय की एनर्जी का प्रतीक है, आत्मविश्वासी, सकारात्मक और आशाओं से भरा हुआ है. संस्कृत में उदय का अर्थ "उठना" या "अस्तित्व में आना" है.

ऋषिकेश

पवित्र गंगा के किनारे बसा और हिमालय से घिरा, ऋषिकेश "विश्व की योग राजधानी" के रूप में जाना जाता है. यह नाम दो संस्कृत शब्दों; ऋषि (ऋषि) और केश (केश या मुकुट) से मिलकर बना है, जिनका अर्थ "ऋषियों का स्थान" या "ज्ञान का मुकुट" है. इसके अलावा, पुराने और पारंपरिक नामों से परे अपने बच्चे का नाम ट्रेंडिंग यूनिक रखना चाहते हैं तो आप इन नामों को भी रख सकते हैं.

लड़कों के ट्रेंडिंग यूनिक नाम
  • आरिव – शांत और बुद्धिमान
  • विवान – जीवन से भरपूर
  • रेयांश – सूर्य की पहली किरण
  • दर्व – पवित्र और शुद्ध
लड़कियों के ट्रेंडिंग यूनिक नाम
  • मायरा – प्रिय और अद्भुत
  • इनाया – ईश्वर की दया
  • मेहर – कृपा और आशीर्वाद
  • रिव्या – अनोखी और खास
  • तिशा – खुशी और आशा

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com