
How to clean toilet seat : हेल्दी रहने के लिए हाईजीन का खास ख्याल रखना जरूरी है. साफ-सफाई न सिर्फ आपकी फिजिकल बल्कि मेंटल हेल्थ के लिए भी आवश्यक है. इसलिए आपको अपने टॉयलेट सीट की सफाई का ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि वॉशरूम में सबसे ज्यादा कीटाणु होते हैं, जो आपकी सेहत के लिए खतरा खड़ा कर सकते हैं. आज हम आपको यहां पर कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिसे फॉलो करने से टॉयलेट सीट बिल्कुल नई जैसी हो जाएगी.
आंखों के लिए बेहद जरूरी है यह 3 विटामिन, बाघ की तरह हो सकती है तेज नजर
टॉयलेट सीट साफ करने का घरेलू नुस्खा
बेकिंग सोडा और सिरकाआप टॉयलेट सीट की सफाई के लिए बेकिंग सोडा और सिरका भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका एसिडिक गुण सीट पर जमे जिद्दी दाग को आसानी से क्लीन कर सकते हैं. साथ ही इसे कीटाणुरहित भी रखते हैं.
कैसे करें यूज- दाग वाली जगह पर आप बेकिंग सोडा को छिड़किए.
- फिर इसके ऊपर सिरका करिए स्प्रे.
- अब इस पेस्ट को 15 से 30 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दीजिए.
- फिर आप दाग को स्क्रब या ब्रश से अच्छे से साफ कर लीजिए.
- अंत में आप साफ पानी से धो लीजिए.
नींबू रस और नमक
नींबू का रस भी एसिडिक होता है, जिससे आपके टॉयलेट सीट की अच्छे से सफाई हो सकती है. इससे जिद्दी से जिद्दी दाग आसानी से हट सकते हैं.
कैसे करें यूज- आप टायलेट सीट पर नींबू के रस को अच्छे से लगा लीजिए.
- फिर उसपर नमक छिड़किए.
- अब इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट लगा रहने दीजिए.
- इसके बाद ब्रश या सपॉन्ज से दाग को साफ करिए.
- अब आप सीट को पानी से धो लीजिए.
आपके टायलेट सीट को क्लीन करने में बोरेक्स और सिरके का नुस्खा भी असरदार साबित हो सकता है.
कैसे करें यूज- इसके लिए आपको 1 कप बोरेक्स को टॉयलेट सीट पर छिड़किए.
- अब 1 कप सिरका बोरेक्स पर डालिए.
- इसे 10-15 मिनट तक छोड़ दीजिए.
- अब एक माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करिए.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं