Shoe Rack : घर पर ढेर सारे जूते-चप्पल होने से उन्हें सही तरह मैनेज करने में काफी दिक्कतें आती हैं. हर कोई इधर-उधर जूते निकालता रहता है, जो देखने में भद्दा लगता है. ऐसे में बहुत से बाजार से महंगी कीमत पर शू रैक खरीदकर लाते हैं, ताकि फुटवियर बिखरे न दिखें. लेकिन अगर आप ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो घर पर ही शू स्टैंड (Shoe Stand) बना सकते हैं. इसके लिए सिर्फ पुराने कपड़ों की जरूरत पड़ेगी. यहां जानिए घर पर जूते-चप्पल रखने के लिए शू रैक कैसे बनाएं...
पुराने कपड़े से घर पर बनाएं शू रैक
हम सभी के घर में पुराने कपड़े तो पड़े ही रहते हैं. इनकी मदद से बड़े ही आसानी से खूबसूरत शू रैक बनाया जा सकता है. इससे पैसे की बचत तो होती ही है, अच्छा शूज स्टैंड भी मिल जाता है. पुराने कपड़ों से घर पर ही रंग-बिरंगे शूज-रैक बना सकते हैं.
घर पर शू-रैक बनाने के लिए क्या-क्या सामान लगेगा
शू-रैक बनाने के लिए पुराने रंग-बिरंगे कपड़ों के अलावा कुछ अन्य सामान की भी जरूरत पड़ेगी. आपको सुई-धागा और कैंची लेनी होगी. इसके अलावा शू-रैक के खांचे के लिए कपड़े टांगने वाले हैंगर्स का भी इस्तेमाल करना है.
इस तरह बनाएं शू-रैक
1. शू रैक बनाने के लिए सबसे पहले कपड़े लें.
2. एक बड़ा दुपट्टा, आधी कटी पुरानी साड़ी या बड़े कपड़े ले सकते हैं.
3. कपड़े को पूरी तरह फैला दें और चौड़ाई की ओर से उसके एक तिहाई भाग में पूरा फोल्ड करें.
4. अब कपड़े के बीच में हैंगर को फंसाते हुए कपड़े को हैंगर पर इस तरह रखें कि कपड़े का आधा हिस्सा एक तरफ और आधा दूसरी तरफ हो.
5. सुई धागे की मदद से बराबर लंबाई का खांचा बनाकर सिलाई करें.
6. इस तरह हैंगिंग शू तैयार हो सकता है.
7. अब इस फुटवियर रैक को कहीं भी टांगकर जूते-चप्पल रख सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं