विज्ञापन

बारिश में जूते भीग गए हैं और सूखने में कई दिन लग जा रहे हैं तो परेशान ना होइए, ये टिप्स मिनटों में सुखा देंगे शूज

बारिश में जूतों का गीला हो जाना आम समस्या है. गीलें जूते पहनना मुश्किल है और उनके खराब होने का भी डर होता है. गीले जूतों को कुछ आसान उपायों की मदद से ड्राई का जा सकता है.

बारिश में जूते भीग गए हैं और सूखने में कई दिन लग जा रहे हैं तो परेशान ना होइए, ये टिप्स मिनटों में सुखा देंगे शूज
बारिश में भीगे जूते मिनटों में ऐसे सुखाएं.

Tips For Drying Tips In Rainy Season: भीषण गर्मी के बाद आई बारिश राहत तो देती है लेकिन अपने साथ कई परेशानियां भी लेकर आती है. बारिश के  मौसम (Rainy season) में धूप नहीं निकलने के कारण बारिश में गीली हो गई चीजों का सुखाना मुश्किल होता है. कपड़े तो वॉशिंग मशीन की मदद से ड्राई किए जा सकते हैं लेकिन असली समस्या जूतों को सुखाने की होती है. गीले जूतों (Wet shoes) के कारण उन्हें पहनना मुश्किल तो होता ही है उनके खराब होने का भी डर रहता है. अगर दो तीन दिन लगातार फुटवेयर भींगते रहे तो ऑफिस जाने के लिए कोई फुटवेयर नहीं बचता है. आप भी इस परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आइए जानते हैं बारिश के कारण गीले हो गए जूतों को सुखाने के कुछ असरदार टिप्स (Tips for drying shoes in rainy season) ….

भीड़-भाड़ वाली जगह पर जा रहे हैं तो खुद को इस तरह से करें सेव, हमेशा अपनाएं ये सेफ्टी पॉइंट

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Pexels

बारिश  गीले जूतों को सुखाने के असरदार टिप्स (Tips for drying shoes in rainy season)

हेयर ड्रायर

गीले जूतों को सुखाने में हेयर ड्रायर काम का साबित हो सकता है. सबसे पहले गीले जूतों को किसी ऐसी जगह लटका दें जिससे जूतों से पानी निकल जाए. जब पानी टपकना बंद हो जाए तो बारी बारी जूते को ड्रायर से सुखाए. ड्रायर की गर्म हवा के कारण कुछ ही समय में जूते सूख जाएंगे और पहनने के लायक हो जाएंगे.

शूज ड्रायर

आजकल मार्केट में शूज ड्रायर भी आ गए है. शूज ड्रायर इस तरह डिजाइन किए गए हैं कि गीले जूतों को इनकी मदद से आसानी से सुखाया जा सकता है. ऑनलाइन स्टोर पर कई तरह के शूज ड्रायर उपलब्ध हैं. अगर आप ऐसी जगह पर रहते हैं जहां बारिश के मौसम में लगातार बारिश होती रहती है तो आप शूज ड्रायर खरीद सकते हैं.

न्यूज पेपर

गीले जूतों को न्यूज पेपर की मदद से भी सुखाया जा सकता है. इसके लिए पहले जूतों के अंदर लगे हटाए जा सकने वाले पार्ट को अलग अलग कर पंखें की हवा में रख दें. अब जूतों के अंदर न्यूज पेपर अच्छी तरह से भर दें. न्यूज पेपर सारा पानी सोख लेगा. कुछ देर बाद जूतों का पंखें की हवा में रख दें.

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
जिंदगी में हमेशा रहना चाहते हैं दिल से खुश, तो आज से ही छोड़ दें ये 6 आदतें 
बारिश में जूते भीग गए हैं और सूखने में कई दिन लग जा रहे हैं तो परेशान ना होइए, ये टिप्स मिनटों में सुखा देंगे शूज
थायराइड के मरीज हैं तो गेहूं की रोटी खाना तुरंत छोड़ दें और आज से खाइए इस मोटे अनाज को, ठीक हो जाएगी सारी दिक्कतें
Next Article
थायराइड के मरीज हैं तो गेहूं की रोटी खाना तुरंत छोड़ दें और आज से खाइए इस मोटे अनाज को, ठीक हो जाएगी सारी दिक्कतें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com