विज्ञापन

पति को मजाक में भी पत्नी से नहीं कहनी चाहिए यह बात, खत्म हो सकता है उसका कोंफिडेंस

Relationshop Advice: पति-पत्नी का रिश्ता अक्सर ही छोटी-मोटी खटपट से खराब होने लगता है. खासकर पति की कही बातें पत्नी को दुख पहुंचाती हैं. ऐसे में पति क्या बोल रहा है और क्या नहीं इसका उसे खास ध्यान रखना चाहिए.

पति को मजाक में भी पत्नी से नहीं कहनी चाहिए यह बात, खत्म हो सकता है उसका कोंफिडेंस
Things Husband Should Never Say: ऐसी कई बातें हैं जिन्हें कहने से पति को परहेज करना चाहिए.

Relationship Tips: पति और पत्नी एक-दूसरे से प्यार करते हैं. उनका रिश्ता प्यार, विश्वास और आपसी सम्मान की नींव पर खड़ा होता है. दोनों एक-दूसरे के लिए बहुत कुछ करते हैं और एक-दूसरे का हमेशा साथ चाहते हैं. लेकिन, कई बार ऐसा भी होता है कि लड़ाई -झगड़े में या फिर बिना सोचे-समझे पति (Husband) अपनी पत्नी (Wife) से कुछ ऐसी चीजें कह देते हैं जो उसे अंदर तक दुख पहुंचाती हैं और आहत करती हैं. इससे ना सिर्फ पत्नी को बुरा लगता है बल्कि पत्नी खुद को अकेला महसूस करने लगती है और पति-पत्नी के रिश्ते में दूरियां गहराने लगती हैं. पति शायद यह समझ नहीं पाते कि पत्नी को उनकी कई बातें अंदर तक तोड़ देती हैं. ऐसे में आप यह गलती ना करें और रिलेशनशिप कोच (Relationship Coach) से जानें कि वो कौनसी बातें हैं जो पति को अपनी पत्नी से कभी नहीं कहनी चाहिए.

पत्नी का झगड़ना नहीं बल्कि यह एक काम होता है सबसे खतरनाक, रिलेशनशिप कोच ने पतियों को दी संभलने की सलाह

पति को पत्नी से कभी नहीं कहनी चाहिए ये बातें | Things Husband Should Never Say To His Wife

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर रिलेशनशिप कोच कोमल ने शेयर किया है. रिलेशनशिप कोच ने बताया कि ऐसी 4 बातें हैं जो पति को अपनी पत्नी से कभी नहीं कहनी चाहिए.

पत्नी की मां से तुलना

पति अक्सर ही अपनी पत्नी की तुलना अपनी मां से करने लगते हैं. वे कहते हैं कि पत्नी के हाथ का खाना अच्छा नहीं है बल्कि इससे टेस्टी खाना तो मां बनाती हैं. लेकिन, पतियों को यह समझना जरूरी है कि पत्नी आपकी मां से कंपीटीशन नहीं कर रही बल्कि आपके साथ घर बसाने की कोशिश कर रही है. ऐसे में उसके कंट्रीब्यूशन का सम्मान करना सीखें.

सम्मान ना करना

रिश्ते में आपसी सम्मान (Mutual Respect) की भावना जरूर होनी चाहिए. पतियों को अपनी पत्नी से कभी भी ऐसी कोई बात नहीं कहनी चाहिए जिससे पत्नी का या उसके परिवार के किसी सदस्य का अपमान हो रहा हो. आपके मन में जो कुछ है वो आप उसे या किसी को भी बिना अपमानित किए भी कह सकते हैं.

उसके शरीर या लुक्स के बारे में कुछ कहना

पति का पत्नी के शरीर या लुक्स को लेकर टिप्पणी करना पत्नी को दुख पहुंचाता है. पति की जिम्मेदारी होती है कि वह अपनी पत्नी को प्रोटेक्ट करे ना कि उसे हर्ट (Hurt) करे. प्यार में व्यक्ति रंग, रूप या शरीर का आकार नहीं देखता है. वहीं, अपने ही पति से अपने बारे में ऐसी टीका-टिप्पणी सुनना पत्नी को अंदर तक तोड़ देता है.

यह ना कहें कि वह ओवररिएक्ट कर रही है

पत्नी अगर पति से अपनी भावनाएं शेयर करती है या किसी तरह की शिकायत करती है तो पति छूटते ही बोल देते हैं कि तुम ओवररिएक्ट कर रही हो. पत्नी की फीलिंग्स को समझने की कोशिश करना जरूरी है. पति को जरूरत है कि वह पत्नी की बात समझे और उससे कहे कि वह अपने मन की बात खुलकर कहे. आपके सही होने से ज्यादा जरूरी है पत्नी के लिए आपका एम्पैथी रखना.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com