Natural oil : बढ़ती उम्र में या किसी मेडिकल इश्यू के कारण लोग किसा ना किसी दर्द से परेशान रहते हैं जिसके कारण शरीर में दर्द महसूस होती है. और लंबे समय तक लैपटॉप पर बैठने के कारण भी लोग सिर दर्द (Headache) और कमर दर्द (back pain) से परेशान रहते हैं. ऐसे में आपको यहां पर कुछ ऐसे तेलों (oil) के बारे में बताया जा रहा है जिसके इस्तेमाल से आप असहनीय दर्द में राहत पा लेंगे. तो चलिए जानते हैं उनके बारे में.
दर्द में औषधि तैल
पुदीने का तेल | Pudiney ka tailअगर आप चाहती हैं कि आपको होने वाले मांसपेशियों और सिरदर्द में राहत मिल जाए तो पुदीना का तेल इस्तेमाल करें. खुजली और पाचन संबंधी परेशानी में बी पुदीने का तेल बहुत लाभकारी होता है. सिरदर्द में तो ये रामबाण है.
कैमोमाइल ऑयल | Chamomile tailइसका तेल मितली स्किन रैशेज और सूजन से राहत दिलाता है. यह नींद को बढ़ावा देने का काम करता है. कैमोमाइल का तेल सिरदर्द और तनाव को कम करने के लिए होता है. इसकी चाय पीने से शरीर और दिमाग पर भी सकारातमकर प्रभाव पड़ता है.
नीलगिरी का तेल | Neelgiri tailइसका तेल भी कई मामलो में लाभकारी होता है. यह ब्लड शुगर कंट्रोल करने में और घाव को भरने में सहायक होता है. इसका तेल साइनस को साफ करने और सूजन को कम करने में किया जाता है. इससे दर्द में काफी हद तक आराम मिलता है.
इसका तेल स्किन की समस्याओं के लिए अच्छा होता है. इससे चेहरे पर निखार आता है. यह तेल अवसाद, तनाव को कम करने का काम बखूबी करती हैं. यह माइग्रेन से भी राहत दिलाता है.आपको बता दें कि एसेंसियल ऑयल का इस्तेमाल डायरेक्ट स्किन पर ना करें बल्कि रोजाना लगाए जाने वाले तेल में मिक्स करके कॉटन की सहायता से करें. इन तेलों को इस्तेमाल आप एशेंसियल ऑयल की कुछ बूंदों को मिलाकर कर सकती हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं