Christmas पर इन Celebrities ने ऐसे सजाया क्रिसमस ट्री, आप भी ले सकती हैं टिप्स

Festive decoration tips : इंस्टाग्राम पर छोटे और बड़े पर्दे के सेलिब्रिटीज ने क्रिसमस ट्री डेकोरेशन की वीडियो और फोटो साझा की है. जिससे आप भी टिप्स ले सकती हैं अगर आपने अब तक क्रिसमस ट्री को नहीं सजाया है.

Christmas पर इन Celebrities ने ऐसे सजाया क्रिसमस ट्री, आप भी ले सकती हैं टिप्स

प्रीति जिंटा, रोशनी चोपड़ा और पूजा बनर्जी ने शेयर की क्रिसमस ट्री डेकोरेशन की फोटोज.

Celebrities Christmas tree decoration : आज हर तरफ मेरी क्रिसमस की धूम मची हुई. आम और खास दोनों ही इसके जश्न में डूबे हुए हैं. बाजार भी क्रिसमस की डेकोरेशन सजे हैं. सोशल मीडिया क्रिसमस की बधाइयों और पार्टी की फोटोज से भरे हुए हैं. इंस्टाग्राम पर तो छोटे और बड़े पर्दे के सेलिब्रिटीज ने क्रिसमस ट्री डेकोरेशन की वीडियो भी साझा की है. जिससे आप भी टिप्स ले सकती हैं अगर आपने अब तक क्रिसमस ट्री को सजाया नहीं है तो बहुत काम आने वाला है.

सेलिब्रिटीज के क्रिसमस ट्री

डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा (Priti Zinta) ने क्रिसमस डेकोरेशन की फोटो और वीडियो साझा की है. प्रीति ने घर की सजावट में लाल और हरे रंग का इस्तेमाल बखूबी किया हुआ है. वहीं, छोटी-छोटी लाइट घर को जगमग कर रहे हैं.

वहीं, टीवी एक्ट्रेस रोशनी चोपड़ा (Roshni Chopra) ने क्रिसमस ट्री सजाते हुए वीडियो साझा की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है-आप हमें इस क्रिसमस क्या गिफ्ट चाहते हैं उसके बारे में बताएं. हम उसे कोरियर के माध्यम से भेजेंगे. यह उन तीन फॉलोअर्स के लिए होगा जो सबसे ज्यादा इंगेज्ड होंगे.

टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने क्रिसमस ट्री को डेकोरेट करते हुए वीडियो साझा की है. उन्होंने ट्री को छोटे छोटे लाल रंग के बॉल और विशेज पेपर से सजाया हुआ है. जो बहुत खूबसूरत लग रहे हैं.   

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com