Sugarcane Juice: इन 5 लोगों को भूलकर भी नहीं पीना चाहिए गन्ने का जूस, सेहत को फायदे से ज्यादा हो सकते हैं नुकसान 

Sugarcane Juice Side Effects: गन्ने का जूस हर किसी के लिए फायदेमंद ही हो ऐसा जरूरी नहीं है. कुछ लोगों की सेहत पर इसके नकारात्मक प्रभाव भी पड़ते हैं.

Sugarcane Juice: इन 5 लोगों को भूलकर भी नहीं पीना चाहिए गन्ने का जूस, सेहत को फायदे से ज्यादा हो सकते हैं नुकसान 

Sugarcane Juice Disadvantages: जानिए किन लोगों को नहीं पीना चाहिए गन्ने का जूस. 

खास बातें

  • गन्ने के जूस से भी हो सकते हैं नुकसान.
  • कुछ लोगों को करना चाहिए परहेज.
  • पेट से जुड़ी दिक्कतों में अच्छा नहीं होता गन्ने का जूस.

Sugarcane Juice: गर्मियों के मौसम में गन्ने का जूस पीने का मजा ही कुछ और होता है. चिलचिलाती गर्मी में एक गन्ने का जूस ही है जो हर चौराहे पर आसानी से मिल जाता है और एक घूंट पीने पर ही लगता है जैसे शरीर की सारी गर्माहट शरीर से निकल गई है. लेकिन, गन्ने का जूस हर किसी के लिए अच्छा हो ऐसा जरूरी नहीं है. कुछ लोगों को इसके फायदों से ज्यादा नुकसान (Side Effects) भी हो सकते हैं. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि आपको इस बात का ख्याल रहे कि कब गन्ने का जूस (Ganne ka juice) आपको पीना चाहिए और कब नहीं 


किन्हें नहीं पीना चाहिए गन्ने का जूस | Who Should Not Drink Sugarcane Juice 


जब हो कैविटीज 


जिन लोगों के दांतो में कैविटीज (Cavities) की दिक्कत हो उन्हें गन्ने का जूस पीने से खासा परहेज करना चाहिए. गन्ने के जूस में पहले से ही अत्यधिक प्राकृतिक शुगर होती है जो मुंह में मौजूद बैक्टीरिया को कई गुना ज्यादा बढ़ाने का काम करती है. आप 1-2 बार तो गन्ने का जूस पी सकते हैं, लेकिन रोजाना गन्ने के जूस को पीने की आदत कैविटीज वाले लोगों को नहीं लगानी चाहिए. 


दिल की सेहत खराब होने पर 

जिन लोगों की दिल की सेहत यानी हार्ट हेल्थ पहले से ही खराब हो उन्हें भी गन्ने के जूस से परहेज करना चाहिए. गन्ने का जूस ब्लड प्रेशर और संक्रमण बढ़ाने वाला साबित हो सकता है जो हार्ट हेल्थ के लिए ठीक नहीं है. 

फूड पॉइजनिंग में 


गन्ने का जूस बहुत बार हाइजीनिक तरीके से नहीं बनाया जाता. आपने ठेले पर देखा होगा कि ठीक तरह से सफाई नहीं रखी जाती जिस चलते गन्नों में मक्खियां बैठी हुई भी नजर आती हैं. ऐसे में पहले से ही जब बेकार खाना खाने से फूड पॉइजनिंग हो रखी हो तो गन्ने का जूस पीने की गलती नहीं करनी चाहिए. 

वजन घटाने की कोशिश के दौरान 


गन्ने में कैलोरी की अत्यधिक मात्रा पाई जाती है. ऐसे में एक गिलास गन्ने का जूस पीने पर भी आपके शरीर को अच्छीखासी मात्रा में शुगर (Sugar) मिल जाएगी जो आपके वजन को बढ़ाने का काम करेगी. अगर आप वजन घटाने (Weight Loss) की कोशिश में हैं तो गन्ने का जूस पीने से बचें. 


दस्त 


पेट से जुड़ी दिक्कत होने पर गन्ने का जूस तकलीफ बढ़ाने वाला साबित हो सकता है. अगर आपके पेट में दर्द (Stomach Ache) है, दस्त और उल्टी हो रही है या पेट में गुड़गुड़ महसूस हो रही है तो आपको गन्ने के जूस को पीने से परहेज करना चाहिए. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी, मौनी रॉय और नेहा कक्कड़ का एयपोर्ट पर दिखा ग्लैमरस अंदाज

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com